Raigarh News: ओला गिरने से हुआ किसानों को भारी नुकसान, मिडमिडा आसपास गांव के ग्रामीणों ने कर्ज लेकर लगाई थी फसल

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 मार्च2023। मौसम के बिगड़ते तेवर से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और ओलावृष्टि कि चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही दे रखी थी बीते दिनो रायगढ़ क्षेत्र में भारी बरसात हूई साथ ही ग्राम मिडमिड़ा और आस पास के गाँव में भारी ओला की बारिश हूई। इसकी वजह से गाँव के किसानो कि फसल बर्बाद हो गयी है साथ ही किसानो द्वारा कर्ज लेकर फसल का उत्पादन किया गया था जिससे की किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पढ़ रहा है।

किसानो ने बताया कि इस साल की फसल काफी अच्छी हूई थी मगर पिछले कुछ दिनो से काफी वर्षा हूई साथ ही ओला भी भारी मात्रा में गिरी इसी कारण से सारी फसल बर्बाद हो गयी हमने अपनी काफी ज्यादा पूँजी इस फसल पर लगायी हूई थी जिस कारण से हमको बहुत नुक़सान उठाना पढ़ रहा है । धान की फसल के साथ साथ सब्जियों की सरसों की भी फसल बर्बाद हो गयी। किसानों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार ही हमारी मदद कर सकती है । सरकार से यही माँग है कि कम से कम उतना मुआवजा दिया जाए जो की फसल हेतु लगाया था

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here