Raigarh News: हाई स्कूल पंचपारा के प्राचार्य आनंदराम पटेल को दी गई भावभीनी विदाई

0
59

बीईओ दिनेश पटेल एवं ग्राम सरपंच सहित कई प्राचार्य शामिल


रायगढ़ टॉप न्यूज 29 अप्रैल 2023। शासकीय हाई स्कूल पंचपारा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहे आनंदराम पटेल का कल शासकीय हाई स्कूल पंचपारा से अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने से भावभीनी विदाई दी गई। आनंद राम पटेल लम्बे समय तक शिक्षा विभाग के अनेक पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये एक अच्छे शिक्षक व प्राचार्य के रूप ख्याति प्राप्त किये। अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने से संयुक्त संकुल पंचपारा एव हाई स्कूल पंचपारा द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आनंदराम पटेल सेवानिवृत्त प्रचार्य एवं अध्यक्षता दिनेश पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित प्राचार्य एवं सरपंच द्वारा मंच को सुशोभित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के कमल रज को प्रणाम करते हुये शारदा वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। आगन्तुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें  सर्व प्रथम आनंद राम पटेल के जीवन परिचय सह अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। तत्पश्चात सम्मान समारोह कार्यक्रम को स्टाफ के व्याख्याता गण, शिक्षक वृन्द, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबोधित किया गया गया, जिसमें एक कर्तव्यनिष्ठ आत्म चिंतन, सरल, सहज और सौम्य विचार धारा के रूप में आनंद राम पटेल के विशेषता को  संबोधित किया गया। आनंद राम पटेल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बच्चों को शुभाशिष प्रदान कर अपने शिक्षिकीय अनुभव को साझा किया गया।
इस कार्यक्रम में छबीलाल पटेल, प्राचार्य शा.हायर सेकेंडरी स्कूल औरदा, गुणमणी भोय, प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल छिछोर उमरिया, अमरबेली केरकेट्टा, प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर, एरिना केरकेट्टा प्राचार्य, हाई स्कूल बडेहरदी, भुवनेश्वर पटेल प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल, सोडेकेला सरपंच विकास पटेल, गणेशराम  सिदार, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव, शान्तानु पंडा, पंचानंद निषाद, अन्य संकुल से पधारे सभी सीएसी, सेवा निवृत्त शिक्षक संयुक्त संकुल पंचपारा के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एव गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अन्त में आभार प्रदर्शन करते हुये उपहार भेट कर आनंद राम पटेल के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here