Raigarh News: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया दूरस्थ अंचल में स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क दवाईयों के साथ ठंड से बचाव के लिए किया गया कंबल वितरण

0
82

रायगढ़, 6 जनवरी 2025/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के. चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में गत दिवस विकासखंड धरमजयगढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.भगत द्वारा अंतिम छोर पर बसे दुर्गम दूरस्थ ग्राम बरघाट पुसाऊडेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमरता में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेषकर कोरवा जनजातियों के लिये आयोजित किया गया था।

 









जिससे वे स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकें। शिविर में आये हुए कोरवा परिवार को स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा तथा समस्त हितग्राहियों को भूतपूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जगदीश सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के.डी. पासवान के सौजन्य से हितग्राहियों को नि:शुल्क 100 कंबल वितरित भी किया गया। जिसमें एन.एम.ए दिनेश यादव, एम.पी.एस शिवनारायण सिदार, आर.एच.ओ. जितेन्द्र पटेल, भोलानाथ सिदार व मितानिन फूलमेत सहित सहयोगी थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here