Raigarh: 17 को दादू भवन में नसों की समस्या का स्वास्थ्य शिविर आयोजन 

0
192
रायगढ़ टॉप न्यूज 15 मार्च 2024। शहर के प्रतिष्ठित सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. दीनदयाल रतेरिया सुभाष चौक की प्रेरणा से उनके सुपुत्र समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया व परिवार के सदस्यों की अभिनव पहल से आगामी 17 मार्च को शहर के रामलीला मैदान स्थित दादू भवन में नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए भव्य एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 12 से 3 बजे तक बाहर से आए मरीजों के लिए समय निर्धारित है। वहीं
दोपहर 3.30 बजे से स्थानीय लोगों की जांच की जाएगी।
नामचीन चिकित्सक करेंगे शिरकत 
बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर पूज्य पिताजी स्व. दीनदयाल की प्रेरणा से किया जा रहा है। वहीं इस शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति से शरीर के नसों की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया जाएगा। इस शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नसों के चिकित्सक डॉ सर्वेश वर्मा एवं डॉ सुशील गुप्ता शिरकत कर नसों, घुटने, कमर पीठ व गठिया रोग व अन्य समस्याओं में बड़ों व छोटे बच्चों का जांच उपचार करेंगे।
विभिन्न समस्याओं की होगी जांच 
रतेरिया ने बताया कि एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में गठिया, आर्थोराइट्स, लिंगामेंट इंजुरी, ऑस्टियोपोरोसिस, जबड़ों का ना खुल पाना, नसो का दब जाना, पुरानी चोट, रीढ़ की हड्डी का तिरछा होना, स्लिप डिस्क पैरों में भारीपन, झुनझुनी, साइटिका, कंधा, कूल्हे का दर्द, हर्पिस के बाद नसों का दर्द, स्तनों में गांठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ सहित अनेक समस्याएं इसी तरह बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एडी उठाकर चलना, हाथ पैरों का तिरछापन, कम सुनना, कम देखना, विलंब शारीरिक विकास, सेरेबल पॉल्सी, स्पीच प्रॉब्लम, अधिक लार का गिरना, अति चंचलता, जोड़ों का खिसक जाना सहित अनेक समस्याओं की जांच व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक वैदिक पद्धति से करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि शहर के सभी स्वजनों से प्रार्थना है कि वे अपने परिवार व सभी स्नेहीजनों को जो नसों की बीमारी से ग्रसित हों उन्हें भी सूचित करें ताकि उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ मिले। इस संदर्भ में इन नंबरों पर  9893992906, 8349976053 संपर्क कर सकते हैं।


































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here