रायगढ़। धरमजयगढ़ में आज एक सड़क दुर्घटना घटित हो गई हैं घटना में विनायक कंस्ट्रक्शन और भारतमाला सड़क में फ्लाई ऐश परिवहन करने वाली वाहन के बीच धर्मजयगढ़ निचेपारा में आमने सामने टक्कर हो गई हैं। विनायक कंस्ट्रक्शन वाहन के ड्राईवर का पैर बुरी तरह गाड़ी में फस गया था जिसे मौके पर धर्मजयगढ़ पुलिस और नगरवासियों के सहयोग से ड्राइवर को वाहन से निकाला गया।
गाडी में फसे ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकालकर सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा। वही ड्राईवर की हालत अब सामान्य बताया जा रहा हैं।






