Raigarh News: विवाह का प्रलोभन देकर बना रहा था संबंध, बात-बात पे करता था मारपीट, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0
275

रायगढ़। महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सतर्क महिला थाना रायगढ़ ने दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की शिकायत पीड़िता ने 18 अप्रैल को दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोपी विकास महिलाने (27 वर्ष) पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

पीड़िता के अनुसार, जनवरी 2022 से आरोपी उसे विवाह का प्रलोभन देकर संबंध बना रहा था। इस दौरान वह छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करता और धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर करता रहा। हद तब हो गई जब बीते 30 मार्च को आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया। अंततः पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर महिला थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।













थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर के नेतृत्व में महिला थाना टीम ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 7/2025 धारा 115(2), 351(2), 69 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की। विकास महिलाने को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में एएसआई सरस्वती महापात्रे, हेड कांस्टेबल राजेश उरांव और संदीप भगत की भूमिका भी सराहनीय रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी नहीं बरती जाएगी और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here