Raigarh News :दिलीप षड़ंगी व साथियों के मुख से रामभक्त सुन रहे विविध धुन में हनुमान पाठ

0
36

हनुमान की झांकी बनी आकर्षण के केंद्र-लगभग 2000 लोगो ने ली सेल्फी
मुख्यमंत्री ने सर झुका कर लिया हनुमान जी से आशीर्वाद

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जून 2023। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजन अंतर्गत 1 से 3 जून मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम समेत अन्य मंत्री,विधायको तथा लाखो रामभक्तों के गरिमामयी उपस्थिति में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक दिलीप षड़ंगी, प्रशांत ठाकर,एवं साथी लोकगायक दीपक आचार्य,विजय शर्मा,संतोष शर्मा रामनन्दन यादव,कमलेश गोठेवाल,शशांक षड़ंगी,सागर षड़ंगी,शौर्य आचार्य,ब्रजेश नन्दे,लक्ष्मीकांत तिवारी,गजानन यादव,भवानी गुरु,बुटू,पवन,मनोज तिवारी,शिव सारथी,आशीष गुप्ता,आशीष इजारदार,ओजस्वी यादव,गीतिका वैष्णव,अन्नू तिवारी,सोनम सिंह,नीलम थवाईत एवं साथियों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा।
हनुमान चालीसा को श्री दिलीप षड़ंगी द्वारा अलग अलग ट्यून में स्वरबद्ध कर मंचन किया जा रहा है जिसकी भरपूर प्रशंसा हो रही है।लाखो श्रद्धालु और रामभक्त एक साथ खड़े होकर ससम्मान हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है और उस अद्भुत पल के साक्षी बन रहे है।वही हनुमान  झांकी में विकास रंजन सिन्हा को बेहद पसंद किया जा रहा, स्वयं मुख्यमंत्री ने भी सर झुका कर हनुमान से आशीर्वाद लिया। दिलीप षड़ंगी ने शासन प्रशासन और छत्तीसगढ़वासियों को रामायण महोत्सव के अवसर पर हृदय से बधाई और साधुवाद दिया।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here