रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अगस्त। श्री दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2023 को समूहिक सुरक्षा वार्ता की अवसर पर संविदा श्रमिकों से वार्ता कर “सुरक्षा प्रथम” को पालन करते हुए सुरक्षित कार्य सम्पादन करने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी लारा में कार्य कर रहे लगभग 1200 संविदा श्रमिकों ने भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता को दर्शाया गया।
एनटीपीसी लारा में सुरक्षा को सर्वोपारी मानते हुए कार्य स्थल पर सुरक्षित कार्य सम्पादन करने के लिए सभी उपलब्ध उपाय किया जा रहा है। जिस के फल स्वरूप हाल ही में ऐसी कोई सूचिवद्ध दुर्घटना घटित नहीं हुआ है। इस अवसर पर संविदा श्रमिकों को सुरक्षा कथा स्सगर सुनाया गया । सुरक्षा एक समूहिक कार्य है, जिसमें सभी का सहयोग की जरूरत होती है । इसी को ध्यान मे रखते हुए एनटीपीसी लारा में कार्यरत सभी संविदा श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है एवं सुरक्षा मित्र बनाए गए है। कोई भी श्रमिक, किसी भी असुरक्षा की स्थिति में सूचित करनेवाले को पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर सभी सुरक्षा मित्रों को कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक की हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अववसर पर सभी श्रमिकों को हर घर तिरंगा फहराने केलिए राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री एस के रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री कन्हैया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी एवं बड़ी संक्षामें संविदा श्रमिक उपस्थित थे।