​Raigarh News: अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन…अनाथालय मंदिर से निकली शोभायात्रा

0
40

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 दिसंबर 2023। शहर के पण्डरीपानी स्थित नवनिर्मित राज्य का पहला ऐतिहासिक मां अष्ट महालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम में पांच दिवसीय धार्मिक पूजा – अर्चना का विशेष कार्यक्रम होगा। इसके अंतर्गत माता अष्ट महालक्ष्मी की मनभावन जीवंत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक कार्यक्रम होगा। जिसकी तैयारी में मंदिर समिति के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।

आज से होगी पूजा–























अर्चना मंदिर के आचार्य प्रमुख व जिले के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने बताया कि इस मंदिर को सम्मानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्यता दी गई है। वहीं अब मंदिर में वैदिक परंपरा अनुरुप मां अष्ट महालक्ष्मी, मां वैष्णवी, दसमहाविद्या देवी, मां मंगला, मां विमला, मां कमला, जय, विजय द्वारपाल व भैरो बाबा की चित्ताकर्षक मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में की जाएगी। धार्मिक इस आयोजन से जिले के सभी श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है। यह धार्मिक कार्यक्रम आज 6 से 10 दिसंबर तक अनवरत पांच दिनों तक चलेगा।

अनाथालय मंदिर से निकली शोभा यात्रा – –

माता अष्टमहालक्ष्मी भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की खुशी में आज दोपहर तीन बजे शहर के अनाथालय मंदिर से आचार्य पं रवि भूषण शास्त्री व दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल के मार्गदर्शन में महिला श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी की शोभा यात्रा महिला करमा पार्टी के साथ निकाली भव्य रथ में विराजित माता लक्ष्मी व माता वैष्णवों के पिंड का लोगों ने दर्शन पूजन किया। यह शोभा यात्रा अनाथालय से शहर का परिभ्रमण करते हुए अनाथालय मंदिर पहुंची। इसके पश्चात माता का भव्य रथ पुनः माता अष्टमहालक्ष्मी धाम पण्डरीपानी पहुंचा। जहां पूजा – की गई।

आज धाम से निकलेगी कलश यात्रा – –

आचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 6 दिसंबर को सुबह भव्य कलश यात्रा पंडरीपानी धाम से गजमार पहाड़ तक निकलेगी जिसमें सभी श्रद्धालुगण शामिल होंगे इसके पश्चात 7 को वेदी पूजन, 8 को मूर्ति प्रतिष्ठा, 9 दिसंबर को मूर्ति प्रतिष्ठा व आगामी 10 दिसंबर को पूर्णाहुति, महाआरती भंडारा का आयोजन होगा। वहीं श्री शास्त्री ने समाज के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किए हैं। वहीं धार्मिक इस आयोजन को भव्यता देने में मंदिर के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here