Raigarh News: बाल मंदिर में विविध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन….ब्राम्हण सेवा समिति की अभिनव पहल

0
293

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 मई 2024। ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा की अध्यक्षता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज को लेकर भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा भगवान परशुरामजी के मंदिर से 10 मई दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसे भव्यता देने में समिति के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण जुटे हैं। व समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। वहीं भगवान परशुराम जयंती की खुशी में विगत एक मई से शहर के बाल मंदिर विद्यालय में समाज के बच्चों, युवतियों व महिलाओं के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसका सभी लुत्फ़ उठा रहे हैं।

बच्चों ने किया कमाल 













विगत शाम को भी बालमंदिर में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करने के पश्चात विविध प्रतियोगिताएं ब्राह्मण सेवा समिति अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा, सचिव प्रवीण शर्मा व महिला समिति के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें सभी बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पैसा बोलता है गेम में प्रथम भूमिका शर्मा, द्वितीय ममता शर्मा, तृतीय किरण शर्मा, ताश कुर्सी गेम प्रतियोगिता में प्रथम संतोष शर्मा आयुष मेडिकल, द्वितीय मीरा शर्मा, तृतीय ज्योति शर्मा, रबड़ में चन्द्र डालो प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी शर्मा, द्वितीय किरण शर्मा, तृतीय श्रुति शर्मा, रंगोली बनाओ फूल व फल से प्रतियोगिता में प्रथम रेणु शर्मा, द्वितीय रिंकी शर्मा, तृतीय मोना शर्मा, लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम हनी शर्मा, द्वितीय रेणु शर्मा व इसी तरह व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम रिया शर्मा, द्वितीय श्रुति शर्मा व सुनीता शर्मा तृतीय मोना शर्मा व निशा शर्मा व मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम खुशी शर्मा, द्वितीय रजनी शर्मा व तृतीय तोषी विजेता रहीं। वहीं इन सभी विजयी प्रतिभागियों को भगवान परशुराम का मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here