Raigarh News: तीन दिवसीय श्री दादी भागवत एवं दादी चरण पादुका उत्सव का भव्य आयोजन

0
49

इस धार्मिक आयोजन की प्रमुख संयोजिका आशा अग्रवाल टाइटन

भव्यता देने में जुटे श्री राणी सती दादी सेवा समिति व दादी सेना टीम













रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ व जिले के इतिहास में पहली बार तीन दिवसीय श्री दादी भागवत एवं चरण पादुका उत्सव का भव्य व यादगार आयोजन किया जा रहा है। जो देश के सुप्रसिद्ध देवी भागवत के प्रमुख वक्ता पंडित ऋषि शर्मा के मुखार विंद से यह आयोजन व चरण पादुका उत्सव मंगसीर नवमीं के पावन उपलक्ष्य में आगामी 19, 20 व 21 दिसंबर को शहर के नटवर स्कूल मैदान में होगा। जिसकी तैयारी में श्री राणी सती दादी सेवा समिति व दादी सेना के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।

बेहद खास है यह धार्मिक आयोजन – – इस ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन की प्रमुख संयोजिका “श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन” ने बताया कि। यह आयोजन छत्तीसगढ़ व रायगढ़ जिले में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोलकाता, नेपाल, सीतापुर, संबलपुर, झारसुगड़ा, मुंबई, झुनझुन, दिल्ली सहित पूरे भारत देश के श्री राणी सती दादी सेवा समिति के श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से शामिल होंगे। वहीं यह आयोजन हर श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।
क्योंकि इस दादी भागवत के अंतर्गत मूल रुप से दादी जी के संपूर्ण जीवन वृतांत की गाथा का श्रवण देश के सुप्रसिद्ध देवी भागवत के कथा वाचक ऋषि शर्मा के दिव्य प्रवचनों के साथ सभी श्रद्धालुगण कथा का रसपान करेंगे।वहीं इस भव्य धार्मिक आयोजन में मंगलपाठ के रचियता पं रमाकांत शर्मा के परिवार भी गोरेगांव मुंबई से शामिल होंगे।

धार्मिक कार्यक्रम की रुपरेखा – – आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि धार्मिक इस भव्य आयोजन के अंतर्गत आगामी 19 व 20 दिसंबर को नटवर स्कूल मैदान में सुबह 10 से दोपहर दो बजे व शाम चार बजे से आठ बजे तक इसी तरह आगामी 21 दिसंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक दादी जी का चरण पादुका उत्सव व 11 से दोपहर दो बजे तक भागवत समापन, शाम 6 बजे से भजन संध्या व इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा प्रसाद का आयोजन होगा।

देश के शीर्ष कलाकार करेंगे शिरकत – – उन्होंने बताया कि इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक मूलचंद बजाज जी कोलकाता, पंडित ऋषि शर्मा जी मुंबई, सौरभ मधुकर जी कोलकाता व सुप्रसिद्ध भजन सिंगर सुरभि बिरजुका जी सूरत अपने टीम के कलाकार के साथ शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।

विविध धार्मिक आयोजन – – वहीं इस तीन दिवसीय ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ में पहली बार म्यूजिकल भजनों की हौजी, सुप्रसिद्ध सिंगर सुरभि बिरजुका की प्रस्तुति, एक शाम सौरभ मधुकर के नाम, सवामनी मेंहदी उत्सव, दादी सेना की टीम द्वारा दादी जी का चरण पादुका उत्सव, व दादी जी का श्री चरण और चौकी मंदिर में स्थापना, दादी जी का भव्य अलौकिक सोलह श्रृंगार, दादी जी का भव्य दरबार, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, तनदन दास की पहरावनी, बधाई, प्रसाद, नृत्य नाटिका व तीन दिवसीय भागवत में मनभावन झांकियां हर किसी के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। वहीं इस ऐतिहासिक देवी भागवत के भव्य आयोजन को भव्यता देने में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन व दादी सेना टीम के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं और आयोजन होने से सभी अत्यंत हर्षित हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here