Raigarh News: निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का भव्य आयोजन, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की शानदार पहल

0
369

 

रायगढ़ । शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से अनेक सामाजिक जनहित कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। जिसका लाभ समाज के लोगों को मिलता है। जनसेवा व मानवीय संवेदना के इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के अंतर्गत आगामी 19 से 23 फरवरी तक चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर का भव्य आयोजन अध्यक्ष आशीष महमिया के विशेष मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अखिल मिश्र डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरआईडी – 3261 की विशेष उपस्थिति में होगा।











अग्रोहा भवन में होगा आयोजन – – इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक रोटेरियन शरद सेठ चेयरमेन प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ मोबिलिटी आरआई डिस्ट्रिक्ट 360 व कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम उपाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया सचिव रोटेरियन अंकित अग्रवाल हैं। वहीं यह भव्य निःशुल्क शिविर अग्रोहा भवन गौरीशंकर मंदिर के पास आगामी 19 से 23 फरवरी तक चार दिवसीय होगा। इसके अंतर्गत 19 फरवरी को नाप और 22 – 23 फरवरी को फिटिंग और ट्रेनिंग होगा। इसी तरह रजिस्ट्रेशन के लिए दिवाकर – 8871023939 व हितेश 9499104991से इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। वहीं अग्रिम पंजीयन के लिए यह आवश्यक है कि कटे हुए पैर और चेहरा दिखे स्पष्ट फोटो, आधार कार्ड दोनों तरफ की फोटो, मोबाइल नंबर दें ताकि पंजीकृत लाभार्थी को आवश्यक सूचना मोबाइल पर दी जा सकेगी। वहीं पंजीकृत लाभार्थी को खुद के खर्च से आना होगा।

निःशुल्क मिलेगा ‘प्रभा फुट’ – – कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत घुटने के नीचे से या घुटने के ऊपर से जिसका पैर कटा हो ऐसे लोगों को पेटेंटेड डिजाइन वाला ‘प्रभा-फुट’ कृत्रिम पैर निःशुल्क दिया जाएगा।

‘प्रभा – फुट’ की खासियत – – उन्होंने बताया कि कृत्रिम इस ‘प्रभा-फुट की खासियत यह है कि इसे लगाने के पश्चात लाभार्थी वैशाखी एवं सहारे के बगैर चल सकेंगे, पालथी मारकर बैठ सकेंगे, आसानी से सीढ़ियां चल सकेंगे व सायकल चला सकेंगे। खेलकूद में हिस्सा लेंगे, दौड़ सकेंगे, सीढ़ी चढ़ सकेंगे।

जनसेवा पहली प्राथमिकता – – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष आशीष महमिया के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यगण इस आयोजन को भव्यता देने में जुटे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जनसेवा भाव और कार्य को पहली प्राथमिकता देते हुए क्लब के सभी सदस्यगण समर्पित भाव से जुटे हैं। इसके पहले कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के पाँच दिव्यांग को निःशुल्क व्हीलचेयर दिया गया था इसी तरह वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए विशेष मेडिकल कैंप लगाकर उनका रक्त परीक्षण जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई थी। संप्रति निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर को भव्यता देने में सभी सदस्यों का सराहनीय व सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। वहीं 100 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य था बहरहाल 110 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here