*प्रेस ख्य अतिथि के रूप सांसद राधेश्याम राठिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल हुए शामिल
रायगढ़ ( पुसौर)।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान – लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल तड़ोला में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम–धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राधेश्याम राठिया (माननीय सांसद, रायगढ़ लोकसभा) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय अग्रवाल (पूर्व विधायक,रायगढ़) श्री प्रवीण तिवारी (एस डी एम,रायगढ़) श्री जैमिनी गुप्ता (भाजपा पुसौर मंडल अध्यक्ष) श्री संदीप पंडा (भाजपा कोंडातराई मंडल अध्यक्ष) एवं अन्य अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई, इसके उपरांत विद्यालय प्रबंधक श्री दुष्यंत कुमार प्रधान एवं श्री ऋषि कुमार पटेल द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तदोपरांत माननीय सांसद राधे श्याम राठिया जी , पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जी एवं प्रवीण तिवारी जी के द्वारा संबोधन दिया गया तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की । कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रस्तुति से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अथक प्रयास किया है ।
उक्त कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित रही। विद्यालय प्रबंधक श्री दुष्यंत कुमार प्रधान जी ने समस्त अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।