Raigarh News: स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रमदान कर शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
30

रायगढ़,टॉप न्यूज 2 अक्टूबर 2023।  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में स्वच्छता एवं श्रमदान कर महात्मा गांधी जी के विचारों को जीवन में आत्मसात् करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चांदमारी परिसर में स्थित तीनों शालाओं -हाईस्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला के स्टाफ गण, विद्यार्थी, आमंत्रित गणमान्य अतिथि माननीय शेख ताजिम विधायक प्रतिनिधि शिक्षा, माननीया रंजना कमल पटेल पार्षद वार्ड नं 09,  श्याम लाल सारथी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन अध्यक्ष अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, पूर्णानंद शर्मा शिक्षाविद्, सफाईकर्मी, स्वच्छता दीदी, मितानिन सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पार्षद महोदया ने शिक्षा के साथ -साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से चयनित प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डेंगू नियंत्रण हेतु कारगर उपाय बताए। स्वच्छता शपथ वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना स्वर्णकार द्वारा दिलाई गई। उपस्थित समस्त जनों ने शाला के आसपास के व्यक्तियों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। उपस्थित आगंतुकों ने डॉ.मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व क्षमता एवं शालेय -सामाजिक गतिविधियों में शत् प्रतिशत सहभागिता की सराहना की।अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती सरोज बाला मिश्रा उच्च वर्ग शिक्षिका द्वारा किया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here