Raigarh News: खुद की मेहनत व घर के संस्कार से मिली शानदार कामयाबी….शहर की बेटी दीक्षा का आईआईटी दिल्ली में हुआ चयन

0
2245

 

रायगढ़। कहते हैं दृढ़ संकल्प के साथ की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और इसी मेहनत के साथ जब घर के नेक संस्कारों का समावेश होता है तो वह कामयाबी और प्रदीप्तमान व सुखमय हो जाती है और उसकी सुखद रोशनी व उसकी खुशी से समाज के और भी लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जीवन के उक्त अशआर को चरितार्थ किया है। शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति प्रमोद अग्रवाल – नंदा अग्रवाल के सुपुत्र सोनिल अग्रवाल सीए व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती आशा अग्रवाल की प्रतिभावान सुपुत्री दीक्षा अग्रवाल ने। होनहार दीक्षा ने अपनी कठिन मेहनत व घर से मिले नेक संस्कार के पथ में चलते हुए इस वर्ष आईआईटी दिल्ली में चयनित होकर अपनी मंजिल हासिल करने में कामयाब रही।























संस्कार का असर

जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व कामयाबी का सूत्र प्रतिभावान दीक्षा को अपने घर परिवार से ही मिला है। इनके पिता सोनिल अग्रवाल प्रतिष्ठित सीए हैं वहीं इनके भाई अर्थ का भी विगत वर्ष 2023 में आईआईटी मुंबई में चयन हुआ था। संप्रति अर्थ मुंबई में अध्ययनरत है वहीं अपने पिता और भाई की सफलता से प्रेरित होकर दीक्षा ने भी अथक मेहनत की और वहीं इस वर्ष आईआईटी दिल्ली में चयन हो गया।

आईआईटी में चयन गौरव की बात 

जानकारी के मुताबिक विश्व स्तर में भी आईआईटी संस्थान को देश का सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है और इसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों का ही चयन होता है। वहीं ऐसे विश्वस्तरीय उच्च शिक्षण संस्थान में दीक्षा अग्रवाल का चयन होना बेहद गौरव की बात है। वहीं दीक्षा की इस शानदार कामयाबी से उनके दादा प्रमोद अग्रवाल, दादी नंदा अग्रवाल, पिताजी सोनिल अग्रवाल सीए, माताजी श्रीमती आशा अग्रवाल , भाई अर्थ और पूरा परिवार अत्यंत हर्षित हैं। वहीं शहरवासी भी बेहद प्रफुल्लित मन से मेघावान दीक्षा अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here