Raigarh News: एक बार अपनी बेटी को मौका देकर देखिए निराश नहीं करूंगी : शालू अग्रवाल

0
317

गाँधी गंज ने शालू अग्रवाल को कहा विजयी भवः दिया जीत का आशिर्वाद

वार्ड नंबर 19 में सहज और सरल स्वभाव की धनी शालू कर रही इमानदारी से धुआंधार प्रचार

















शालू अग्रवाल मे सुरेश गोयल से लिया आशिर्वाद

रायगढ़ 3 फरवरी: वार्ड नंबर 19 से कांग्रेसी प्रत्याशी शालू अग्रवाल का धुआंधार जनसंपर्क जोर पकड़ रहा है सोमवार को शालू ने गांधी गंज स्थित श्री राम मंदिर और महाराजा अग्रसेन मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भव्य रैली ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। गांधी गंज के सैकड़ो निवासी शालू के साथ नजर आए एवं शालू को विजई भव का आशीर्वाद दिया। गांधी गंज के प्रत्येक घर होते हुए एम.जी. रोड के पीछे से रामनिवास टाकीज चौक पहुंची वहाँ से पुष्पक होटल वाली लाइन होते हुए सुभाष चौक पहुंची एवं वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर शालू ने लोगों का आशीर्वाद लिया। सहज, सरल शालू अग्रवाल ईमादारी से केवल अपने चुनाव प्रचार में लगी है शालू एक स्वच्छ राजनीति के तहत अपना प्रचार कर रही है किसी भी प्रकार का छल-कपट, षड्यंत्र या कूटनीति शालू के प्रचार में नहीं है। वार्ड की बेटी का द्वार तक पहुंचने से मतदाताओं के दिलों दिमाग में एक अलग प्रभाव पड़ा है एवं वार्ड के लोग इस बार अपनी बेटी को मौका देने का मन बना रहे हैं।

एक बार अपनी बेटी को मौका देकर देखिए निराश नहीं करूंगी : शालू अग्रवाल

वार्ड नंबर 19 से कांग्रेसी प्रत्याशी शालू अग्रवाल प्रत्येक घर में जा जाकर मतदाताओं वार्ड वासियों को विश्वास दिला रही है एवं आग्रह कर रही है कि अपने सभी को मौका दिया है एक बार अपनी बेटी को मौका देकर देखिए एवं भरोसा करिए मैं आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगी और आपको निराश नहीं करूंगी। शालू का कहना है मैं वार्ड की बेटी बनके रहूंगी एवं किसी भी कार्य के लिए आप मुझे निवेदन नहीं आदेश करेंगे। मेरी बस एक ही प्राथमिकता रहेगी मेरे वार्ड का विकास मेरे क्षेत्र का विकास शालू की सादगी और सरलता वार्ड नंबर 19 के मतदाताओं को लुभा रही है।

लगातार लोग जुड़ रहे और शालू को अपना समर्थन दे रहे

शालू की रैली में बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं कांग्रेसी उपस्थित थे जिसमें मुख्यरूप से संतोष अग्रवाल (साकेत), राजू बापोडिया, रमेश बंसल, अजय संजय, हरमीत सिंह घई, राजेश भारद्वाज, अरुण गुप्ता, संतोष राय, महेंद्र बंसल, गब्बर डालमिया, संजय अग्रवाल (कालू), राजू गुप्ता,प्रदीप गर्ग शंकर लाल अग्रवाल टेकचंद गोयल, दीपेश अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, प्रियांशु गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, यश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, सौर्य शर्मा, अनमोल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, सरस अग्रवाल, परम टुटेजा, शुभम सोनी, तुषार कंकडवाल, अपार सिंह टुटेजा, मयंक मोडा, स्नेह छाबड़ा, स्वास्तिक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल (नारियल), शुभम अग्रवाल (गोपी टाकीज), अमितेश गोयल, अनुकूल बापोडिया, अमन गोयल, प्रणय राजपूत, दीपांशु सिंह, संजय अग्रवाल (पोल्ला), प्रिंस अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, धीरज शर्मा, गौरव अग्रवाल एवं महिलाओं में सुमित्रा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, मोनाल गुप्ता, हेमलता गोयल, सिमरन गोयल, कोमल अग्रवाल, नौरंगी देवी अग्रवाल, सृष्टि शर्मा, संतोष शर्मा, मुस्कान कंकड़वाल, काशवी बेरीवाल, आशा गोयल,चंचल गोयल, रितु गोयल, सुमन गोयल, विनीता डालमिया, वंदना डालमिया, सुषमा डालमिया, अभय अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, इशा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here