Raigarh News: मारपीट मामले के फरार 3 आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
266

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अप्रैल 2024। घरघोड़ा पुलिस द्वारा मारपीट मामले में पिछले पांच महीने फरार चले रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपीगण को आज अग्रिम जमानत की जुगत में न्यायालय परिसर की ओर घूमते देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार किया ।













आरोपियों के विरूद्ध 06 नंवबर 2023 को थाना घरघोड़ा में रिपोर्टकर्ता उतरा कुमार पटेल निवासी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05 नंवबर को उसके भांजे का छट्ठी कार्यक्रम गांव में था जिसमें कीर्तन भजन के लिये साउंड सिस्टम लगाये थे, रात्रि करीब 02.30 बजे गांव के दीपक पटेल, रोशन पटेल, प्रकाश यादव, दशरथ यादव घर आये और साउण्ड सर्विस वाले संजय पटेल को साउंड सिस्टम चलाने बोले जिसे उसने मना किया तो चारों संजय पटेल से गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे ।

 

घर के लोग बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी आरोपियों ने मारपीट किया । रिपोर्टकर्ता उतरा कुमार पटेल के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 520/2023 धारा 452,294,506,323,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया । थाने में अपराध कायम होने के बाद से आरोपीगण फरार हो गये थे । प्रकरण की विवेचना में साक्ष्य अनुसार धारा 452 भा.द.वि. हटाई गई और धारा 458 भा.द.वि. जोड़ा गया तथा मारपीट में शामिल रहे आरोपी (1) दीपक पटेल पिता केशव पटेल उम्र 24 साल (2) प्रकाश यादव पिता भरोस यादव उम्र 22 साल (3) दशरथ यादव पिता मसतराम यादव उम्र 45 साल सभी निवासी भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here