रायगढ़ टॉप न्यूज 4 अगस्त 2023। घरघोड़ा पुलिस ने कोयले की हेराफेरी करने वाले 6 साल से फरार ट्रेलर ड्रायवर विश्वजीत डेहरी पिता रामेश्वर डेहरी उम्र 42 वर्ष सा. अर्जुदा (बाझीपाली थाना अम्बाभौना जिला बरगढ (उडिसा) को मुखबिर लगाकर पकड़ा गया है । आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल कर रहा था ।
क्या था मामला-
जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.12.2017 एवं 05.12.2017 को जामपाली घरघोड़ा में ट्रेलर क्रमांक NL 02 N 4517 एवं CG 13 LA 5199 में कोयला लोडिंग के लिये प्रवेश किये । दोनों वाहन कोयला लोडिंग पश्चात कांटा होने के बाद EXIT बेरियर जाने के बजाये फिर कोयला लोडिंग पाइंट में गया और कोयला लोड ड्रायवर एवं लिफ्टर से मिलकर निर्धारित वजन से अत्याधिक कोयला लोड कर लिये । दोनों वाहनों के चालक एवं लिफ्टर द्वारा छल कपट कर बेईमानी से दोबरा कोयला लोड कराना पाये जाने पर एस.ई.सी.एल. सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के आवेदन पर 07 दिसंबर को थाना घरघोड़ा में आरोपी वाहन चालक, लिफ्टर लड्डू महतो , विश्वजीत डेहरी , शेर सिंह चौहान के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दरम्यान आरोपी शेरसिंह चौहान (28 साल) निवासी कुडुमकेला थाना घरघोड़ा एवं आरोपी लड्डू महतो पिता का महतो उम्र 36 साल निवासी जिला वैशाली (बिहार) हा मु. लैलूंगा रोड चिन्नू सेठ का मकान घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।
प्रकरण के आरोपी फरार फरार विश्वजीत डेहरी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसे आज मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा के नेतृत्व में आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में सउनि राजेश मिश्रा, आरक्षक राजेश राठौर, दिनेश सिदार की भूमिका रही है।