Raigarh News: 145 सूत्रीय मांग को लेकर घरघोड़ा बायपास में चक्काजाम

0
34

3 कोयला खदान में काम काज पूरी तरह ठप्प
उद्योगों में कोयला परिवहन भी हुआ प्रभावित

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितम्बर2023। शुक्रवार की सुबह 145 सूत्रीय मांग को लेकर आधे दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र के तीन कोयला खदान में काम काज पूरी तरह ठप्प हो गया है। साथ ही साथ बायपास मार्ग में सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।























इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संतोष कुमार राठिया के नेतृत्व में कुडुमकेला, जामपाली, पुसल्दा, कोसमघाट, पूरी सहित अन्य गांव के ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सैकडों की संख्या में बायपास मार्ग में पहुंचकर अपनी 145 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी 145 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था उपरोक्त मांग पूरा नही होनें की स्थिति में नाराज ग्रामीणांे ने आज बायपास मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। एसईसीएल खदान में पार्किंग की व्यवस्था, बायपास रोड़, प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार, सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल सहित 145 मांगों को लेकर बायपास मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे इस चक्काजाम से घरघोड़ा-छाल मार्ग में सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस चक्काजाम की वजह से एसईसीएल की जामपाली, बरौद, बिजारी तीनों खदान में काम काज पूरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही साथ इस आंदोलन के कारण उद्योगों में कोयला परिवहन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम तैनात है परंतु जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुधि लेने अभी तक नही पहंुचा है और जब तक उनकी मांगों को सहमति या फिर आश्वासन नही मिल जाता जब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here