व्यावसायिक क्षेत्र में किए जा रहे हैं हर रोज कार्य
व्यावसायियों से कचरे को बाहर नहीं फेंकने और डस्टबीन में रखने की अपील
बाहर कचरा फेंकने वाले व्यावसायिक संस्थानों के खिलाफ जुर्माने के निर्देश
रायगढ़ टॉप न्यूज 28 सितंबर2023। व्यावसायिक परिसरों में रात के समय सड़कों में झाड़ू लगाने के साथ डंप साइट व डस्टबीन से कचरे को भी उठाया जा रहा है। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर के व्यवसायिक संस्थान संचालकों से कचरा बाहर नहीं फेंकने और डस्टबीन में रखने की अपील की है। इसी तरह हर रोज शाम के समय शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई और कचरा उठाने के निर्देश दिए हैं।
व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई भी शुरू कर दी गई है। इसमें सुभाष चौक, गोपी टाकीज रोज, सुभाष चौक, गद्दी चौक, श्याम टाकीज चौक, स्टेशन चौक, गौरी शंकर मंदिर रोड में रात के समय सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई कामगार व मिनी डंपर लेकर डंप साइट व डस्टबीन से कचरा उठावाया गया। इसी तरह चक्रधर नगर क्षेत्र में हर रोज सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ कचरा भी उठावाया जा रहा है। इसे अब सभी व्यावसायिक परिसरों में शुरू किया जा रहा है। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने सभी शहरवासियों को भी निगम प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर व्यावसायिक संस्थानों द्वारा रात को दुकान बंद करने के बाद संस्थानों से निकलने कचरे को सड़कों या डंप साइट पर फेंक दिया जाता है। इसी तरह निगम अंतर्गत कार्यरत सफाई कामगारों द्वारा सुबह के समय झाड़ू लगाया जाता है। इसके बाद व्यावसायिक संस्थान खुलते हैं और दुकानों या शॉप में झाड़ू लगाने के बाद इससे निकले कचरे को सड़कों पर ही फेंक दिया जाता है। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर के सभी व्यापारियों व व्यावसायिक संस्थान संचालकों से संस्थानों से निकले कचरे को कहीं पर भी नहीं फेंकन उसे डस्टबीन में रखने और निगम के वाहनों व स्वच्छता दीदीयों को ही कचरा देने की अपील की है। इसी तरह बाहर कचरा फेंकने वाले व्यावसायिक संस्थान संचालकों के खिलाफ जुूर्माना कार्रवाई करने के सभी सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया है।