Raigarh News: डैम किनारे खेल रहे थे जुआ…13 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा…47 हजार रुपए जप्त

0
832

रायगढ़ टॉप न्यूज 8 जून 2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कल शाम एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के नेतृत्व में चौकी खरसिया और चौकी जोबी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आडपथरा माड नदी किनारे कुछ जुआरियों द्वारा 52 पत्ती तास से जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया ।

जुआ के दो फड पर पुलिस टीम ने 13 जुआरियान- (1) मोह. अनशार पिता मोह. मुख्तार उम्र 52 वर्ष साकिन तुरकापारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ (2) बृजलाल वर्मा पिता स्व. देवनारायण वर्मा उम्र 57 वर्ष साकिन कंकुबाई धरमशाला के पीछे हमालपारा चौकी खरसिया (3) अमीत कुमार चौहान पिता दिलेश्वर चौहान उम्र 42 वर्ष साकिन बसमुडा थाना खरसिया (4) पप्पु राजपुत पिता शौकी राजपुत उम्र 29 वर्ष साकिन अटलआवास खरसिया चौकी खरसिया (5) ओमकार उर्फ विक्की सिदार पिता राम सिदार उम्र 24 वर्ष साकिन अटल आवास खरसिया (6) मिनकेतन साहु पिता मंगलू उम्र 26 वर्ष साकिन कशीचुँवा थाना भुपदेवपुर जिला रायगढ (7) केशव जायसवाल पिता महेत्तर जायसवाल उम्र 48 वर्ष साकिन खोखरोआमा थाना घरघोडा (8) छोटे लाल डनसेना पिता अक्तीराम उम्र 36 वर्ष साकिन जवलपुर थाना भुपदेवपुर (9) गेंदलाल डनसेना पिता बेदराम उम्र 32 वर्ष साकिन जवलपुर थाना भुपदेवपुर (10) भानु डनसेना पिता दिलचंद उम्र 31 वर्ष साकिन जवलपुर थाना भुपदेवपुर (11) नेतराम राठिया पिता चैतराम उम्र 34 वर्ष साकिन झिंटीपाली थाना भुपदेवपुर जिला रायगढ (12) रामेश्वर पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 33 वर्ष ग्राम नवागव थाना खरसिया (13) देवनाथ उर्फ मंगलु डनसेना पिता पुनीराम उम्र 45 वर्ष साकिन बडे डुमरपाली थाना खरसिया को पकड़ा गया ।











 

जुआरियों के फड और पास से कुल 47,550 रूपये, पत्ती तास की गड्डी, प्लास्टिक का बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में क्रमश: अप.क्र्. 367, 368/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है । एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के नेतृत्व में जुआ रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, चौकी प्रभारी जोबी आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, दशरथ सिदार, आरक्षक किर्ती सिदार, सोहनलाल यादव, साविल चन्द्रा, डमरूधर पटेल, सोमनाथ पटेल, मुकेश यादव, राजेन्द्र राठिया, उमेन्द्र उरांव शामिल थे ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here