रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की पहल
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 अगस्त 2023। शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यगण हमेशा जनहित के अतिरिक्त सरकार, प्रशासन व निगम के कार्यक्रम में भी भाग लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन करने में अग्रणी योगदान देते आ रहे हैं। जो हमेशा प्रशंसनीय रहता है। क्लब के सदस्यों ने भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज निगम ने भी शहर के बाल उद्यान में यह भव्य कार्यक्रम विधायक प्रकाश नायक निगम महापौर श्रीमती जानकी काटजू की विशेष उपस्थिति में किया। वहीं इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी ने भी भाग लिया व इनकी भी विशेष भूमिका रही।
बच्चों को किया गया फल वितरण – –
राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरी माटी, मेरा देश के भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए लगभग 2500 स्कूली बच्चों को रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के वरिष्ठ सदस्यों के विशेष मार्गदर्शन में क्लब के सभी सदस्यों ने सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक फलों का वितरण किए जिससे बच्चे अत्यंत प्रसन्नचित हुए। वहीं क्लब के इस नेक पहल की उपस्थिति सभी लोगों ने बेहद सराहना की। क्लब अध्यक्ष अरविन्द गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय इस कार्यक्रम में शामिल होकर हम सभी सदस्यों को अत्यंत खुशी हुई साथ ही सभी ने मिलकर निगम के इस आयोजन में अपनी सहभागिता दी है साथ ही इस राष्ट्रीय आयोजन की खुशी में शामिल हुए स्कूली बच्चों को फलों का वितरण किया गया। भविष्य में भी क्लब द्वारा जनहित कार्य को सकारात्मक सहयोग के साथ मिलकर हम सभी सदस्यगण नवरुप देने में प्रयासरत रहेंगे।
इनका रहा योगदान – –
रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग, रोटेरियन प्रीतपाल सिंग टूटेजा, रोटेरियन सतीश अग्रवाल, रोटेरियन विनय केडिया, रोटेरियन संदीप बंसल , रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटेरियन श्याम लाल अग्रवाल, रोटेरियन प्रवीण बंसल, रोटेरियन अतुल रतेरिया, रोटेरियन सुनील डालमिया, रोटेरियन अभिषेक सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।