Raigarh News: फिर होगा नि शुल्क कार ड्राइविंग की शुरुआत

0
22

2022 में 101 लड़कों को एवं 2023 में 102 लड़कों को मोटर ड्राइविंग का नि शुल्क प्रशिक्षण दिया गया

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जनवरी।
दिव्य शक्ति संस्थान के द्वारा लगातार 2 वर्षों से बेरोजगार जरूरतमंद युवाओं को निशुल्क कार मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है…इस वर्ष 2024 में भी 100 लड़कों को सिखाया जाएगा…जिसका औपचारिक शुभारंभ जिंदल स्कूल के प्रिंसिपल आर के त्रिवेदी जी एवं श्रीमती अर्चना त्रिवेदी जी के हाथों करवाया गया

उल्लेखनीय है कि दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कविता बेरीवाल ने लगातार दो वर्षों से निःशुल्क मोटर ड्राइविंग की क्लासेस करवा रही हैं जिसमें हर वर्ष 100 बेरोजगार युवा वर्ग को बहुत ही उम्दा प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसकी अपार सफलता को देखते हुए 2024 के जनवरी माह में 14 जनवरी को रामलीला मैदान में औपचारिक शुभारंभ किया है। इस वर्ष भी 100 लड़कों को निशुल्क प्रशिक्षण करवाया जाएगा तथा जनवरी और दिसंबर माह में ग्यारह ग्यारह युवाओं को तथा बाक़ी हर महीने 8- 8 युवकों को नि शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे साल चलेगा.











आपको बताना चाहेंगे कि इस मोटर कार ड्राइविंग को सीखने के लिए दूर-दूर से लोग दिव्य शक्ति संस्था से जुड़ रहे हैं और अपने आप को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। युवाओं में ट्रेनिंग लेने की इतनी अधिक उत्साह है कि पूरे साल इसका इंतजार करते है घरघोड़ा, तमनार, बरमकेला, सारंगढ़, रायगढ़ के लोग तो शामिल हैं ही, बिहार से भी लड़के रायगढ़ में आकर रुक कर ट्रेनिंग ले रहे हैं और सीखने के बाद अच्छे और बड़े संस्थान में काम कर रहे हैं अपने घर परिवारजनों का अच्छे से पालन पोषण कर रहे हैं। दिव्य शक्ति एक रोजगार ही नहीं दे रही लोगों को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन तथा अच्छे व्यक्तित्व के साथ जीने का राह भी दिखा रही है। जिनकी चर्चा अब जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में हो रही है।

2022 में 101 लड़कों को एवं 2023 में 102 लड़कों को मोटर ड्राइविंग का नि शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
कार मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान जिंदल स्कूल के प्रिंसिपल एवं सुलझे व्यक्तित्व के धनी त्रिवेदी जी ने युवाओं को सफल होने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे टिप्स दिए और शुभकामनाएं भी दिया, पिछले दो सालों से इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह संचालन करने वाले साईं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों का संस्था की ओर से त्रिवेदी जी के हाथों सम्मान भी करवाया गया ,
इस शुभ अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्ष सहित सभी सदस्य भी मौजूद रहे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here