Raigarh News: एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर युवती के साथ धोखाधड़ी…3 लाख 30 हजार रुपए की ठगी…थाने में केस दर्ज

0
41

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मार्च 2023। नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जुलाई 2019 में तीन लाख 30 हजार रुपए ठगने के बाद चार सालों तक नौकरी और रुपया वापस नहीं मिलने पर युवती ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचेगी।

शहर के रियापारा की 32 साल की युवती एम्स में नर्सों की भर्ती के लिए 16 जुलाई 2019 को फॉर्म भरने गई थी। यहां उसकी मुलाकात बसना महासमुंद के अभिषेक जूवेल पिता नेल्सन जूवेल से हुई। अभिषेक ने नौकरी पाने के लिए रुपए खर्च करने बात कही। उसने युवती को बताया कि वह कई लोगों की नौकरियां लगवा चुका है। युवती अभिषेक की बातों में आ गई। नौकरी पाने के लिए नकद और डिजिटल पेमेंट के जरिए युवती से कुल तीन लाख 30 हजार रुपए अभिषेक को दिए। इसके बाद कई महीने गुजर गए।























युवती जब भी अभिषेक से नौकरी की बात करती तो वह आज-कल कह कर टाल देता था। युवती ने नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस करने के लिए कहा तो उसने रुपए भी नहीं लौटाए। आखिर में युवती ने कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here