रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के जोबी क्षेत्र में कोयला सर्वेक्षण का काम चल रहा है। जिसमें रात में सामानों की सुरक्षा कर रहे कंपनी के 4 कर्मचारियों की 10-15 लोगों ने जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना खरसिया थाना के जोबी चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के ग्राम पलासबनी थाना लादुआ का रहने वाला अब्दुल मलान 38 साल महेश्वरी माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। इन दिनों कंपनी का काम जोबी क्षेत्र में कोयला सर्वेक्षण के लिए चल रहा है। ऐसे में कोयला सर्वेक्षण के लिए कपंनी के कई मशीन अलग अलग क्षेत्र में लगा हुआ है। जहां मशीन नंबर 170 जोबी के फाॅरेस्ट क्षेत्र में है। जिसकी रखवाली के लिए गुलाम मुर्तजा, एसके सलीमउद्दीन, एसके फहिगउद्दीन व रवि कुमार केंवट का ड्यूटी 4 दिन पहले से लगाया गया था।





तभी 2 मार्च की रात तकरीबन 12 बजे महिला पुरूष समेत 10-15 लोग हाथों में डंडा लेकर वहां पहुंचे और तुम लोग कंपनी का काम करने आए हो बोलकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारकर फेंकने की धमकी इसके बाद सभी 10-15 लोगों ने सामानों की रखवाली कर रहे चारों लोगों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करते हुए कहने लगे कि यहां से भाग जाओ वरना जान से मारकर फेंक देंगे।
इसके बाद सभी वहां से चले गए। मारपीट की घटना से सभी पीठ, पैर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट पहुंची। कपंनी के सामान में तोड़फोड़ फहिगउद्दीन ने घटना की सूचना मोबाईल पर सुपरवाईजर अब्दुल मलान को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद अब्दुल मलान कंपनी के दूसरे सुपरवाईजर जीवदत्ता के साथ मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि सभी घायल हालत में पड़े हैं और यहां कपंनी के टेंट व अन्य सामानों को तोड़फोड़ किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज जिसके बाद सुपरवाईजर ने घटना के बारे अपने साइड इंचार्ज मिथिलेश शर्मा को मोबाईल पर मामले की सूचना दी और सभी घायलों को ईलाज के लिए खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका ईलाज जारी है। जिसके बाद आज सुपरवाईजर ने मामले की सूचना जोबी चौकी में दी। जहां पुलिस ने 10-15 लोगों के खिलाफ 115(2)-बीएनएस, 191(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 324(4)-बीएनएस, 351(2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
