Raigarh News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं उत्सव मधुगुंजन हेतु आयोजन समिति का गठन

0
33

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 फरवरी। संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह के सांगीतिक योगदान से रायगढ़ की कला का विश्व में स्थान है इसी कला परंपरा का निर्वहन करने वाली संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय सन् 1972 एवं मधुगुंजन संगीत समिति सन् 1995 से अनवरत रायगढ़ की कला के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य कर रही है रायगढ़ की पावन नगरी व इसकी कला परंपरा को व्यापक प्रचार प्रसार देने के उद्देश्य से मधुगुंजन संगीत समिति एवं संबद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय रायगढ़ द्वारा दिनांक 2,3 एवं 4 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय नृत्य संगीत एवं कला प्रतियोगिता एवं उत्सव मधुगुंजन का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन हेतु दिनांक 24 फरवरी को आवश्यक बैठक श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ में आहूत हुई जिसमें उक्त समारोह के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया एवं आवश्यक विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम में देश भर से लगभग 300 प्रतिभागीयों के भाग लेने की संभावना है दिनांक 2,3 एवं 4 अप्रैल को आयोजित उक्त समारोह के प्रथम चरण में सुबह 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं द्वितीय चरण में संध्या 7:00 बजे से 9:00 बजे तक नृत्य संगीत उत्सव का आयोजन होगा ! जिसमें देश के नवोदित कला साधकों की प्रस्तुति होगी कार्यक्रम का समापन कला के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले नगर एवं महाविद्यालय के कलाकारों के सम्मान समारोह एवं प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण से होगा , उक्त बैठक में श्री शरद वैष्णव श्री रविकांत थवाईत, श्री प्रतिश बाजपाई ,श्री अजीत कुमार स्वाइन ,श्री आशीष निषाद ,सुश्री अरोमा दुबे ,सुश्री आयुषी साव ,श्रीमती रोमी अग्रवाल, श्री अनिल यादव ,श्रीमती रोशनी वैष्णव, श्री सुरेंद्र निषाद, वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री निमाई चरण पंडा श्री सनत वैष्णव , सुश्री जेनिफर जोसेफ , सुश्री डॉली गोस्वामी एवं श्री अभिषेक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here