Raigarh News: दिव्य शक्ति से गरीब बेरोजगार जरूरतमंदों को मिल रही सपनों की उड़ान, कार ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त कर जुड़ रहे रोजगार की मुख्यधारा से

0
49

हर युवा की अपनी अलग कहानी अब मिला सपनों को पंख
दिव्य शक्ति मतलब आत्मनिर्भरता की ओर एक क़दम
दूसरे बैच में 100 युवाओं ने लिया प्रशिक्षण, दिया गया सर्टिफिकेट
दिव्य शक्ति मतलब आत्मनिर्भरता की ओर एक क़दम
दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल के कार्यों की खूब हो रही सराहना

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 जुलाई। दिव्य शक्ति समिति एक ऐसी संस्था बन चुकी है जिसका आज हर किसी की जुबान पर है। आरंभ से ही कुछ अलग करने की मंशा से दिव्य शक्ति समिति का गठन किया गया। लगातार शहर में अपनी समाजिक सहभागिता निभाते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है। पिछले दो साल से इन्होंने सिर्फ कार ड्राइविंग प्रशिक्षण दिलाकर दो सौ गरीब, बेरोजगार, जरूरतमंद युवाओं को उनके सपनों को पंख देने का काम कर रही है।













दिव्य शक्ति के महिला समिति के द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल रंग ला रही है। दरअसल दिव्य शक्ति की प्रमुख कविता बेरीवाल द्वारा आरंभ की गई कार ड्राइविंग प्रशिक्षण। इस प्रशिक्षण के बाद अब तक 2 सौ युवकों को न सिर्फ ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया बल्कि उन्हें रोजगार से भी जोड़ा गया है।

दिव्य शक्ति मतलब आत्मनिर्भरता की ओर एक क़दम
दिव्य शक्ति का कहना है कि आप हमें समय दो हम आपको आत्मनिर्भरता देंगे इसका मतलब है कोई भी अगर बेरोज़गारी झेल रहा है तो उसमें कोई न कोई हुनर डालने का दिव्य शक्ति वादा करती है लड़कियों के लिए तो बहुत सारे प्रोजेक्ट है ही , लड़कों के लिए भी कारपेंटर इलेक्ट्रिशियन ,सैलून टेलरिंग का काम सिखा सकते हैं।

 
कविता बेरीवाल ने साल 2022 में महिलाओं को सिलाई ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के दौरान बेरोजगार युवकों के लिए कुछ करने की मंशा से कार ड्राइविंग प्रशिक्षण शुरू करने की योजना बनाई। जब प्रशिक्षण देना शुरू किया तब एक के बाद पूरे 101 बेरोजगार युवक जुड़ गए। और इन्हे विधिवत मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण देने वाली संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाया और अधिकांश को रोजगार से भी आज वे सभी आत्मनिर्भर हो चुके हैं। इसके बाद 18 जनवरी 2023 से पुनः 100 बेरोजगार गरीब जरूरतमंद युवाओं को कार ड्राइविंग प्रशिक्षण की शुरुवात की गई। दिव्य शक्ति द्वारा 15 – 15 युवकों की बैच बनाकर ड्राइविंग प्रशिक्षण देना शुरू किया और अब तक सात बैच में 100 युवकों प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है इतना ही नहीं इनमे से सभी आज कही न कहीं काम भी रोजगार से भी जुड़ गए है।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को 19 जुलाई को संस्था के द्वारा शहर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ड्राइविंग सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इस कार ड्राइविंग प्रशिक्षण में रायगढ़ ही नहीं बल्कि आज पास जैसे खरसिया, सारंगढ़, तमनार, पुसौर, धरमजयगढ़ से आकर युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज उन्हें रोजगार भी मिला।


आपको बताना चाहेंगे कि दिव्य शक्ति से दूर-दूर से युवा जुड़ रहे हैं। इस भागती दौड़ती जिंदगी में जहां रोजगार पाना एक नामुमकिन सा हो गया है। इस बीच दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने बेरोजगारों लड़कों को अपने पैरों पर खड़े कराने का बीड़ा उठाया है। कविता बेरीवाल के नेतृत्व में युवाओं को कार चलाने का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। जिसमें रायगढ़ शहर ही नहीं बल्कि, सारंगढ़, बरमकेला, धरमजयगढ़, छाल, खरसिया, के लोग भी इनसे जुड़ रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए मानो तो यह किसी वरदान से कम नहीं। दिव्य शक्ति से जुड़े सभी सदस्य हर कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी तरह एक्टिव रहती हैं और अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति देती हैं।

इनमे से जतरी निवासी दीपक निषाद साइटिका की बीमारी से ग्रस्त है जिसकी वजह से वह मेहनत वाला काम नहीं कर पाता था लेकिन मजबूरी कर भी रहा था। इलाज के लिए परिवार की जमीन भी बिक गई लेकिन ठीक नहीं हो सका। इसी दौरान जब वह बेहद निराशा भरी जिंदगी जी रहा था तभी समाचार के माध्यम से पता चला की दिव्य शक्ति द्वारा निःशुल्क कार ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है तब वह संस्था प्रमुख कविता बेरीवाल से संपर्क साधा और फिर प्रशिक्षण लेना शुरू किया। उसकी बीमारी की वजह से भारी मेहनत वाले काम से न सिर्फ बचा बल्कि अब उसे रोजगार भी मिल चुका है।

 

इसी तरह एक युवक लक्ष्मण साव धनवाडेरा निवासी की कहानी है गरीबी की वजह से वह कोई काम नहीं कर पा रहा था परिवार के लिए पिता के साथ खेत पर मजदूरी करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। इसी बीच समाचार के माध्यम से उसे पता चला कि दिव्य शक्ति द्वारा निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर उसने भी यहां पहुंचकर कार ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त किया बल्कि अब एक प्रिंसिपल की कार चलाने का भी काम मिल गया है। इस तरह यहां से प्रशिक्षण प्राप्त किए हर युवा की अपनी कोई न कोई एक कहानी है जिसकी वजह से दिव्य शक्ति से जुड़कर कार ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज वह आत्मनिर्भर है।

दिव्य शक्ति द्वारा सिखाए जा रहे निःशुल्क मोटर ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट वितरण में सर्राफ़ा एसोसिएशन पदाधिकारियों के आतिथ्य में प्रोग्राम का समापन किया गया इस मौके पर श्याम ज्वैलर्स से श्याम सुन्दर अग्रवाल ,राम भगत लक्ष्मीनारायण से पवन अग्रवाल,आभूषण ज्वेलर्स से जोगेंद्र और सुनालिया ज्वेलर्स से राहुल सोनी सहित दिव्य शक्ति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here