Raigarh News: मधुगुंजन श्रृंगार 2024 के प्रथम दिवस का शुभारंभ, 110 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

0
30

रायगढ़। मधुगुंजन श्रृंगार 2024 के प्रथम दिवस का शुभारंभ पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायगढ़ ,मनोज श्रीवास्तव कलाविद ,शरद वैष्णव संचालक वैष्णव संगीत महाविद्यालय अजीत कुमार साइन अध्यक्ष आयोजन समिति निर्णायक द्वय डॉक्टर गुंजन तिवारी एवं होरील गौर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रथम खंड के रूप में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर राजनांदगांव, रायगढ़, चांपा, कोरबा सहित मध्य प्रदेश ,उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश के प्रतिभागियों ने कथक ,ओडिसी, भरतनाट्यम, सेमी क्लासिकल, तबला, शास्त्रीय गायन ,सुगम गायन, विद्या में अपनी प्रस्तुतियां दी।

आज की संध्या में 110 प्रतिभागियों की एकल ,युगल, त्रय एवं समूह के रूप में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मंच सुशोभित रहा ,द्वितीय खंड नृत्य उत्सव की संध्या अरोमल विनोद, भरतनाट्यम कनिहा लायजू एवं समूह स्वास्तिक सिंह एवं समूह भरतनाट्यम ,सुभाष कश्यप, तबला ,ज्योति ,एवं अंतिम प्रस्तुति राणा बसाक की नैनाभीराम प्रस्तुति रही प्रथम दिवस पर कला प्रतियोगिता में देश के विभिन्न ने हिस्से से ड्राइंग एवं पेंटिंग के 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया निर्णायक मनोज श्रीवास्तव स्वाति पांड्या रजनी शर्मा सहित राखी यादव डोली गोस्वामी एवं टीम का योगदान रहा तृतीय खंड के रूप में पुरस्कार वितरण समारोह अतिथि, महापौर जानकी अमृत काटजू , सलीम निहारिया  पूनम सोलंकी पंडित सुनील वैष्णव ,वसंती वैष्णव, आयोजन समिति के सम्मानित सदस्यों व निर्णायकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here