रायगढ़ टॉप न्यूज 26 दिसंबर । कोतरा रोड स्थित अटल आवास में चौथी मंजिल के O-104 रूम में आग लगने की घटना सामने आई। इससे रसोई का काफी सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, कोतरा रोड स्थित अटल आवास निवासी लोको पायलट प्रवीण कुमार का मकान बिल्डिंग के चौथी मंजिल में है। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके घर के किचन में एकाएक आग लग गई। इससे घर में भगदड़ मच गई। ऐसे में आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी गई।





ऐसे में जिंदल फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड और नगर सेना तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मोहल्ले-वासियों की माने तो आग किचन में लगी और उसे जल्द ही बुझा लिया गया। अगर यह आग फैलती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। बिल्डिंग के सभी मकानों में लोग रहते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग में फायर ब्रिगेड का सिस्टम होने की वजह से आग को बुझाने में काफी मदद मिली।
शॉर्ट सर्किट से लगी होगी आग
इस मामले में दमकल विभाग के फायरमेन सुमित कुमार केशरवानी ने बताया कि, आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। गैस लिकेज होने का पता नहीं चल सका है। जिंदल और नगर सेना के दमकल की मदद से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई, सिर्फ किचन का सामान जल गया है।
