Raigarh News: सिन्हा मोटर्स में लगी आग, कार गैरेज में खड़ी 14 कार आग में जलकर हुई खाक 

0
598

 

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस













कोतबा रोड रुडुकेला में स्थित सिन्हा मोटर्स की घटना

रायगढ़। रायगढ़ के लैलूंगा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें  कोतबा रोड रुडुकेला में स्थित सिन्हा मोटर्स में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में 14 कारें जलकर खाक हो गई है। आग लगी उस वक्त गैरेज में 14 कारें खड़ी हुई थी। सारी की सारी कोरें जलकर पुरी तगह खाक हो गई है। कार गैरेज के मालिक को सुबह 5.30 बजे पड़ोसी से जानकारी मिली की उमकी गैरेज में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही गैरेज के मालिक घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गैरेज में आग लगने की जानकरी पुलिस को दी।

सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि गैरेज में आगजनी की गई है। गैरेज में आग लगने की घटना cctv कैमेरें में कैद हो गई है। cctv कैमेरें खंगाले जा रहे है. गैरेज में खड़ी कारों में आग लगने का कारण सीसीटीवी कैमरा से उजागर होगा।

 

खबर अपडेट किया जा रहा…..





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here