Raigarh News:  रामपुर जंगल में लगी आग, देर रात फायर ब्रिगेड और वनकर्मियों ने पाया काबू

0
99

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन मंडल में मंगलवार की रात में रामपुर पहाड़ में आग लग गई। पहाड़ में दोनों तरफ आग फैल गई। वनकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात तक आग को बुझाने के प्रयास करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।













रायगढ़ वन परिक्षेत्र के रामपुर पहाड़ के कक्ष क्रमांक 896 आरएफ में आग लगी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे आग धूप की वजह से नजर नहीं आ रही थी। आग का धुआं उठते देख आशंका जताई जा रही थी कि जंगल में आग लगी है। इसके बाद जैसे-जैसे शाम ढलते गया, दूर से जंगल में आग नजर आने लगी।

तब तक वन अमला को भी इसकी जानकारी लग चुकी थी और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था।

रात होने के बाद जंगल में आग की लपटें दूर से नजर आने लगी
विभाग के जानकारों ने बताया कि जंगल में आग लगने से कई तरह के नुकसान होते हैं। वन्यप्राणी विचलित होकर इधर उधर जंगल में भागते हैं, तो सांप, कीड़े और पक्षियों के अंडे तक आग की चपेट में आ जाते हैं। इसके अलावा बांस के जंगल होने पर बांस को काफी नुकसान होता है।

पचधारी परिसर की प्रभारी राधिका खुंटे ने बताया कि आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। इसके अलावा समिति के सदस्य और वनकर्मी आग को बुझा रहे थे और रात में आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here