रायगढ़। रायगढ़ जिले में 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑर्डर के बाद जब माल दुकान में पहुंचा और एक ट्रक पुट्टी बैग को खाली करा लिया गया, लेकिन दुकानदार ने पुट्टी बैग पहुंचने से इनकार कर दिया। जिसके बाद जेके पुट्टी के डीलर ने दुकान संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बोइरदादर रोड निवासी रितेश गोयल (37) साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह बोइरदादर रोड पर शिवम हार्डवेयर के नाम से दुकान का संचालन करते हैं और जेके पेंट और पुट्टी के अधिकृत डीलर हैं। 9 नवंबर 2024 को सारंगढ़ जिले के सतीश ट्रेडर्स के सेल्समेन देव कुमार डनसेना को 30 टन पुट्टी का ऑर्डर दिया था। जिसके बाद सेल्समेन ने रायगढ़ के डीलर रितेश को फोन के माध्यम से पुट्टी वहां भेजने की बात कही। रितेश ने सतीश ट्रेडर्स के संचालक से ऑर्डर कंफर्म किया।





इसके बाद रितेश ने बिलासपुर में जेके कंपनी के अधिकारी अंकुर पांडेय के माध्यम से 756 बैग पुट्टी ऑर्डर कटनी मध्य प्रदेश में दिया। जहां से एक ट्रक 756 बैग पुट्टी की राशि 5 लाख 43 हजार, 375 रुपए जमा करने के बाद कटनी से पुट्टी बैग सतीश ट्रेडर्स में भेजा गया। ट्रक खाली कराने के बाद किया इनकार जिसके बाद 27 नवंबर 2024 को ट्रक में भरा पुट्टी बैग को सतीश ट्रेडर्स में खाली करवाया गया। जिसकी पावती मिलने के बाद उसे ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जमा कराई, लेकिन बाद में जब सतीश से एक ट्रक पुट्टी के बारे में पूछा गया, तो उसने साफ 5 लाख से ज्यादा का पुट्टी पहुंचने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे कई बार कहने के बाद भी सतीश ट्रेडर्स का संचालक एक ट्रक पुट्टी के 5 लाख से अधिक रुपए नहीं दे रहा था। जिससे परेशान होकर रितेश ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी सतीश ट्रेडर्स के संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
