रायगढ़, 14 जनवरी 2025/ वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी आज लगातार दूसरे दिन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी सचिव रायगढ़ रजत कुमार भी उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री चौधरी ने जिले में चल रहे प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजोन निर्माण कार्य को निर्धारित शेड्यूल अनुसार कार्य करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नालंदा परिसर एवं वहां बनने वाले ब्रिज की जानकारी ली। उन्होंने केलो परियोजना अंतर्गत नहरों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नव गुरुकुल, कोचिंग सेंटर की जानकारी लेते हुए लाइवलीवुड कॉलेज में संचालित प्रयास विद्यालय हेतु जगह का चिन्हांकन कर कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि प्रयास विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक तैयारी करवाए ताकि जिले के अधिक से अधिक बच्चों को प्रयास विद्यालय में प्रवेश मिल सके। इस दौरान उन्होंने डिग्री कॉलेज के उन्नयन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने मेडिकल कालेज में सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अंडर ग्राउण्ड विद्युत लाईन शिफ्टिंग, मल्टी लेवल पार्किंग, कला एवं संगीत महाविद्यालय एवं आईटीआई लोईंग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले के विभिन्न गांवों को जोडऩे वाले सड़कों के संबंध में पीएमजीएसवाय के अधिकारी से जानकारी ली, ताकि सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ स्टेडियम, दीदी सदन, महतारी सदन के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से पहाड़ मंदिर को विकसित करने हेतु बनायी कार्ययोजना की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव रायगढ़ रजत कुमार ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय कार्यों के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दें ताकि पात्र हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जिले में स्वीकृत पीएम आवास के लक्ष्य, स्वीकृति एवं पूर्ण कार्यों की विकासखण्ड वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम आवास में अच्छी प्रगति है। इस दौरान उन्होंने कम प्रगतिरत विकासखण्ड में विशेष फोकस करने के साथ ही पहली किस्त पश्चात कार्य पूर्ण होने एवं दूसरे किस्त जारी अंतराल के कारण होने वाले देरी की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो सके। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत श्रम एवं सामग्री भुगतान के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। साथ ही उन्होंने अपूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देेश दिए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए बेहतर कार्य करना होगा, ताकि लोगों को शासन की योजनाओं का सरलता से लाभ मिल सके। उन्होंने स्व-सहायता समूहों के बैंक लिंकेज बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग से पंजीकृत किसान एवं खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने धान उठाव पर विशेष फोकस कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जारी टीओ एवं डीओ अनुसार उठाव कार्य जारी है। जिले में अभी तक टीओ एवं डीओ के माध्यम से 71.52 प्रतिशत धान का उठाव किया जा चुका है।
प्रभारी सचिव रजत कुमार ने अपार आईडी जनरेट की समीक्षा करते हुए प्रगति एवं आने वाली समस्याओं के संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विसंगति के संबंध में कैम्प लगाकर कार्य करें। उन्होंने जिले में परीक्षा परिणाम सुधार हेतु आयोजित होने वाले प्री-बोर्ड परीक्षा की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि कार्ययोजना बनाकर बच्चों को तैयारियां करवायी जा रही है। प्रभारी सचिव ने शिक्षकों के टे्रनिंग एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने विभाग अंतर्गत विभिन्न कौशल प्रशिक्षण में पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव रजत कुमार ने नगरीय प्रशासन की समीक्षा करते हुए पीएम आवास शहरी की स्वीकृति एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निकायवार लंबित एवं अप्रारंभ कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र के सीसी एवं बीटी सड़क के मरम्मत कार्यों को बारिश से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारिता विभाग से नवीन पंजीकृत समितियों की जानकारी ली। उन्होंने समिति पंजीकरण के संबंध में वन विभाग को निर्देशित किया। प्रभारी सचिव ने राजस्व विभाग में अनुविभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सभी एसडीएम, तहसीलदार को कोर्ट में बैठने हेतु दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अभिलेखागार के कम्प्यूटरीकरण की जानकारी लेते हुए डायवर्सन हेतु समय-सीमा निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत ई-केवायसी, आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारी को बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति के साथ ही अन्य विभागों की भी समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने जिले में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के सुचारू संपन्न के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
बैठक में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुष्मान वय वंदना योजना में लाए प्रगति
प्रभारी सचिव रजत कुमार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए ईडीएल अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, मितानिन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि कार्ययोजना अनुसार कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा रहे है, वहीं निक्षय निरामय छ.ग.कार्यक्रम के तहत पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है।