Raigarh News: निर्विरोध पार्षद घोषित पूनम सोलंकी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई

0
1125

रायगढ़। रायगढ़ में नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रही पूनम सोलंकी को वॉकओवर मिल गया। वहीं निर्विरोध पार्षद घोषित होने पर पूनम सोलंकी ने पार्टी का आभार जताया।

पूनम सोलंकी निर्विरोध पार्षद घोषित
बता दें कि इस वार्ड से कांग्रेस से शीला साहू और भाजपा से पूनम सोलंकी दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। ऐसे में नामांकन वापस लेने से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई है। इधर नामांकन वापस लेने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि शीला साहू ने परिवारिक समस्या के चलते नाम वापस लिया है। निर्विरोध पार्षद घोषित होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधनी ने पूनम सोलंकी को बधाई दी है।













वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति शुरू की है। जिसका परिणाम अब कांग्रेस खुद भुगत रही है। फिलहाल नगरीय निकाय में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी।

 

निर्विरोध पार्षद घोषित पूनम सोलंकी को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बधाई दी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा, रायगढ़ नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी जी के निर्विरोध घोषित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here