Raigarh News: फ़िल्टर प्लांट का काम हुआ पूरा…एनिकट के साथ लगाए गए चार नए गेट

0
676

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मार्च 2024। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार फ़िल्टर प्लांट का काम पूरा हुआ।बरसात पूर्व की तैयारी निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है।

जिसके तहत पंचधारी स्थित एनिकट की सफाई के कारण 18 एवं 19 मार्च को अमृत मिशन के पानी का फिल्टर प्लांट से सप्लाई बंद किया गया था जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम के जल विभाग की टीम के द्वारा केलो नदी पंचधारी एनिकट की मरम्मत संधारण के साथ सफाई को लगातार 36 घंटे तक काम करके दो फ़िल्टर प्लांट और 9 एम एल डी, 17एम एल डी,32 एम एल डी इंटकवेल कुल पांच स्थानों का मरम्मत कार्य किया गया इसके साथ ही चार नया गेट भी लगाया गया। यह मरम्मत का काम केवल शट डाउन के समय हो सकता था सालो से शटडाउन नहीं मिला था शट डाउन होते ही लगातार 36 घंटे तक कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत से यह कार्य संभव हो पाया है। अब क्षेत्र वासियों को स्वछत पानी मिलेगा।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here