Raigarh News: खरसिया में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, युवक की संदिग्ध मौत

0
699
Raigarh News: खरसिया में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, युवक की संदिग्ध मौत

एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा सीसीटीवी फुटेज व सारे घटना क्रम की पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही….

Raigarh News रायगढ़ टॉप न्यूज 22 जनवरी। खरसिया क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच हुए झड़प के बाद एक व्यक्ति के मौत हो गई है। इस घटना में शहर के गंज बाजार निवासी अनूप अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल की विवाद के दौरान संदिग्ध मौत हो जाने से मृतक के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है। पूरे मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।









परिजनों ने करीब 5 लोगों पर पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे गगन अग्रवाल के अनुसार, 21 जनवरी की रात करीब सवा 8 बजे आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुसकर अनूप अग्रवाल के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने रायगढ़ टॉप न्यूज से बात चीत करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज व सारे घटना क्रम की पुलिस सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, उसके मौत के कारण क्या है वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर ली है।
बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here