Raigarh News :  मधुर स्मृतियां छोड़ गया महोत्सव मधुगुंजन

0
43

रायगढ़ टॉप न्यूज 05 अप्रैल। तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य संगीत कला प्रतियोगिता एवं उत्सव 2023 का समापन 4 अप्रैल को जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के मुख्य आतिथ्य, गुरु पंडित सुनील वैष्णव ,वासंती वैष्णव गुरू शरद वैष्णव ,श्री मनोज श्रीवास्तव ,श्री अजीत स्वाइन निर्णायक मंडल डॉ मोनिका सिंह ,डॉ राजकुमार शर्मा, श्री अनिल टांडी की उपस्थिति में संपन्न हुआ 2 अप्रैल को प्रारंभ हुए इस महाकुंभ का उद्घाटन महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, कविता बेरीवाल जी की उपस्थिति में हुआ .

प्रथम दिवस लगभग 55 प्रतिभागियों ने 12 अलग-अलग विधाओं में हिस्सा लिया, द्वितीय दिवस की छटा और भी इंद्रधनुषी रही एक से बढ़कर एक 60 प्रस्तुति से मंच सुशोभित होता रहा कथक भरतनाट्यम, उड़ीसी, कुचिपुड़ी, शास्त्री सुगम संगीत, तबला, गिटार ,बांसुरी ,सहित 16 विधाओं की प्रस्तुति हुई उत्सव खंड संध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे 20 युवा कलाकारों की अविस्मरणीय प्रस्तुति हुई तृतीय एवं समापन दिवस ड्राइंग पेंटिंग की स्पर्धा से प्रारंभ हुआ साथ ही प्रारंभ में कथक भरतनाट्यम के उत्सव के कलाकारों ने मनमोहक समा बांधा 75 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा उत्सव में 5 कलाकारों की प्रस्तुतियां हुई देश के कोने-कोने से आए 195 प्रतिभागियों एवं 25 उत्सव कलाकारों से मधु गुंजन नगर में एक अमिट छाप छोड़ गया.























श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय ,रायगढ़ की कला एवं विशुद्ध घराना परंपरा की शिक्षा हेतु विगत 55 वर्षों से कार्य कर रही है वहीं मधुगुंजन संगीत समिति ने कला के संरक्षण संवर्धन एवं कला को उचित मंच प्रदान करने का बीड़ा उठाया है इसकी पूर्ति हेतु मधुगुंजन में ज्यादा से ज्यादा विधाओं को शामिल किया जिससे किसी भी कलाकारों को मंच से वंचित होने से बचाया जा सके, समापन समारोह में आयोजक श्री शरद वैष्णव ने सभी प्रतिभागियों, संगीत प्रेमि दर्शको , संगीत संस्थाओं ,निर्णायक मंडल, उत्सव कलाकारों सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here