रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जनवरी 2023। रायगढ़ के किसी भी विज्ञान केन्द्र में निकरा परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित गांव के किसानो को फसल के दौरान उपयोग किये जाने वाले दवाई के छिडकाव का कम अवधि व कम लागत में कैसे किया जाए इसको लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
चेन्नई से पहुंची एक टीम द्वारा ड्रोन पद्वति से किसानों को छात्र-छात्राओं को डेमो के माध्यम से फसलों में दवाई छिडकाव की पद्वति को सिखाया गया। चेन्नई के विशेषज्ञों ने बताया कि किसान किस तरह अपने समय तथा धन का संचय कर अपने उत्पाद को और अधिक बढ़ाकर लाभ कमा सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ अबिलाश मिश्रा व अधिष्ठाता एके सिंह ने इस डेमों की प्रशंसा की। साथ ही प्रोफेसर डाॅ. महंत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये किसान व छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया। बहरहाल चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली जानकारी का छत्तीसगढ़ के हर जिले में किसान इसका किस तरह से लाभ उठा पा रहे हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।