रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जनवरी 2024। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार विगत 15 जनवरी से आगामी 15 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शहर के जिंदल बैरियर रायगढ़ में सभी भारी वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने क्लब संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में संजीवनी नर्सिंग होम व सिद्धेश्वर नेत्रालय की पहल से नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच परीक्षण में क्लब के संस्थापक रोट पुरषोत्तम अग्रवाल, क्लब के सचिव रोट राजा टॉक, कार्यक्रम अध्यक्ष रोट राजेश अग्रवाल व रोट सूरज अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम किया। जिसके अंतर्गत लगभग सौ भारी वाहन चालकों के नेत्रों व स्वास्थ्य जांच परीक्षण कर क्लब के सदस्यों ने निःशुल्क दवाईयां दी। इस नेक कार्य की वाहन चालकों ने बेहद सराहना की। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के रोट अजय बेरीवाल रोट सुबोध खेरीवाल, रोट कल्पेश पटेल, रोट उमेश थवाईत रोट सूरज जायसवाल, रोट मनीष जायसवाल, रोट महेश अग्रवाल, सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही