Raigarh News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों का हुआ एक्स्पोजर विजिट, 100 स्कूली बच्चों ने किया जिले के विभिन्न स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण

0
41

रायगढ़, 21 मार्च2023/ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत रायगढ़ जिले में समग्र शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला के निर्देशन में जिले के एलिमेंट्री स्कूल के कक्षा 6 से 8 पढऩे वाले छात्र-छात्राओं का एकदिवसीय एक्स्पोजर विजिट शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विदित हो कि समग्र शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए इस एक्स्पोजर विजिट हेतु जिले के विभिन्न विकास खंडों से लगभग 100 बच्चे सम्मिलित हुए एक्स्पोजर विजिट अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं ने रायगढ़ के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण किया।


सर्वप्रथम सभी बच्चों ने रायगढ़ के स्थानीय पुरातात्विक संग्रहालय का अवलोकन किया तथा रायगढ़ राजघराने की विरासत एवं रायगढ़ के आसपास के प्रागैतिहासिक काल के तहत विभिन्न स्थलों से प्राप्त वस्तुओं का अवलोकन किया। इसी कड़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध एकताल झारा शिल्प के शिल्प कला व शिल्प सामग्रियों का भी अवलोकन किया। उक्त एक्स्पोजर विजिट के दौरान बच्चों ने स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज रायगढ़ का भी भ्रमण किया जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के मशीनों कलपुर्जों उनकी उपयोगिता तथा उनके संचालन की बारीकियों से अवगत कराया गया। इसी क्रम में स्कूली बच्चों ने इंदिरा बिहार रायगढ़, कृषि कॉलेज रायगढ़, जिला कलेक्ट्रेट एवं कोसमनारा में सत्यनारायण बाबा धाम का भी शैक्षणिक भ्रमण किया। उक्त शैक्षणिक भ्रमण में सहयोगी शिक्षक के रूप में श्री सौरभ पटेल, सीपी डनसेना, रजनी पटेल, आशा किरण साहू, निशा गौतम, उर्वशी साहू, गोमती पटेल, रविंद्र पटेल, दीपक रात्रे, दीपक पटेल, विकास पटेल व रामचंद्र उपस्थित रहे।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here