Raigarh News: जानकी कॉलेज में उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

0
51

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी उच्च शिक्षा में नवाचार का सृजन करेगी…कुलपति प्रो (डॉ) एल.पी पटैरिया
अनुभवी विषय विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में किया गहन विवेचन
राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुलपति प्रो (डॉ) एल.पी पटैरिया द्वारा शोध आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया गया

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जनवरी। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में दिनांक 22 जनवरी 2023 को विषय उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय संगोष्ठी दो सत्र में विभक्त था। प्रथम सत्र में संगोष्ठी के मुख्य अतिथि निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ ,कार्यक्रम अध्यक्षत्ता प्रो,(डॉ) ललित प्रकाश पटैरिया कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि डॉ अंजनी कुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय के जी कॉलेज रायगढ़ थे ।सर्वप्रथम राजकीय गीत का गायन किया गया पश्चात मुख्य अतिथि निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ तथा कार्यक्रम अध्यक्षत्ता कर रहे प्रो,(डॉ) ललित प्रकाश पटैरिया कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप आलोकित कर कर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिथियोँ का अभिनंदन पुष्प गमला से किया गया।स्वागत उद्बोधन में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के सचिव श्रीमति तृप्ति अग्रवाल ने अतिथियों ,विषय विशेषज्ञ मुख्य वक्तागणों का ,विविध महाविद्यालयों से आए हुए सहायक प्राध्यापकों, प्राध्यापकों, शोधार्थी छात्र छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में आप सबका आगमन हुआ है यह दिन कॉलेज के लिए स्वर्णिम क्षण हैं।























 

तत्पश्चत मुख्य अतिथि,कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि व विषय विशेषज्ञ द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आधारित संकलित शोध स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया गया।कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे प्रो(डॉ) ललित प्रकाश पटैरिया कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ने जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के संस्था प्रमुख श्री शिरीष सारडा, सचिव श्रीमति तृप्ति अग्रवाल , प्राचार्य शिक्षा शास्त्र प्रो तेजराम नायक ,प्राचार्य यूजीपीजी डॉ गजेंद्र चक्रधारी व समस्त स्टॉफ की विषय उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता नई शिक्षा नीति 2020के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन करने हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी शिक्षा में उच्च शिक्षा में नवाचार का सृजन करेगी। इस आयोजन से शोधार्थी छात्र छात्राओं ,महाविद्यालय के छात्रों को भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से भली भांति अवगत होंगे तथा वे अपने ज्ञान मैं अभिवृद्धि करेंगे।इस अवसर पर शोध स्मारिका संक्षेपिका का प्रकाशन निश्चित तौर पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन करेगा। उन्होने आगे कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन सभी विश्वविद्यालयों में शीघ्रता से होगा।इससे शिक्षा प्रणाली में गुणवत्तापूर्ण सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।इस ओर जानकी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ का यह आयोजन सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि डॉ अंजनी कुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय के जी कॉलेज रायगढ़ ने कहा कि शहीद नंदकुमार पटेल जी का सपना साकार रुप लिया है शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के रूप में।

 

 

रायगढ़ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ में जाना जाएगा छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कुलपति प्रो डॉ ललित प्रकाश पटैरिया जी को उच्च शिक्षा के लिए समर्पित व्यक्तित्व हैं वे मैनेजमेंट के गुरू है तथा शहीद नन्द कुमार पटेल के प्रथम कुलपति होने का सौभाग्य गौरव प्राप्त हैं कहा। उन्होंने मैकाले की शिक्षा पद्धति अरविंद घोष,अंतरिक्ष वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन समिति पर भी प्रकाश डाला तथा जानकी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को अपने उद्देश्य को अवश्य प्राप्त करेगा कहा। मुख्य अतिथि निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ ने एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु शुभकामना देते हुए आयोजन समिति की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊंचाईयां छुए। इस आयोजन से शोधार्थियों विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी मिलेगी शोध की ओर रुझान बढ़ेगा तथा लक्ष्य प्राप्त करने में उनके लिए सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज जानकी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन का रायगढ़ जिले में उच्च शिक्षा में एक उत्कृष्ट स्थान हैं । मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथियों व मुख्य वक्ता गणों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

 

 

इस अवसर सब्जेक्ट एक्सपर्ट प्रोफेसर सी एस वजलवार हेड एंड इन डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, डॉ अमूल्य कुमार आचार्य एसोसिएट प्रोफेसर पीजी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन फकीर मोहन यूनिवर्सिटी बालासोर उड़ीसा ,डॉ सी वी रामन्ना राव प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़, इंद्राणी घोष फाउंडर ट्रस्टी श्री अरबिंदो फाउंडेशन पांडिचेरी इंडिया तथा रायगढ़ के विविध महाविद्यालयों से जिनमें किशोरी मोहन त्रिपाठी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ के डॉ आर के बारीक , शासकीय पी डी महाविद्यालय रायगढ़ से डॉ प्रदीप शर्मा , उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गोमती सिंग, सहायक प्राध्यापक श्याम श्रीवास एवं शोधार्थी छात्र छात्राओं कॉले



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here