Raigarh News: गांव,गरीब ,किसान केंद्र की भाजपा सरकार के महंगाई से हर कोई परेशान- विधायक प्रकाश नायक

0
29

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई2023/ आज आपके यहां फिर एक बार आपसे मुलाकात कर आपका हालचाल जानने आया हु।वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार है।मुख्यमंत्री गांव के रहने वाले किसान व्यक्ति है।चुनाव के पूर्व वायदा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ किया जाएगा।जिसे कांग्रेस द्वारा सरकार बनते ही पूरा किया गया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान पुसौर अंचल में लोगो से मेल मुलाकात के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि पूर्व की भाजपा रमन सरकार ने धान के कीमत में वृद्धि की बात कही थी।परंतु 15 वर्षो में भी भाजपा ने धान की कीमत में वृद्धि नही की।भाजपा को गांव,गरीब,किसान से कोई सरोकार नहीं है।वही दूसरी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी धान के कीमत में भी वृद्धि की बात कही थी।जिसे भूपेश बघेल सरकार ने पूरा करते हुए पूर्व के तीन वर्षो तक 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने के बाद वर्तमान में 26 सौ 40 रुपए प्रदान किए जा रहा है।वही अगामी विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल के साथ कम से कम 28 सौ रुपए देने की घोषणा की गई है।वही युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न आयोजनों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 1 लाख रुपए सालाना देने के साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करने बेरोजगारी भत्ता प्रारंभ किया गया है।प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार ने सियानों का ध्यान रखते हुए वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन में भी वृद्धि की।अब तलक मैं आप लोगो के बीच आपके सुख दुख में हमेशा शामिल होने आता रहा हु।आप लोगो के द्वारा अपने क्षेत्र में बताए गए सभी विकास कार्यों को भी मेरे द्वारा पूरा करवाया गया है।परंतु जिस प्रकार बारिश के मौसम में बरसती कीड़े निकलते है।वैसे ही आज पर्यंत आप तक न पहुंचने वाले बड़े बड़े धनाढ्य नेता आप तक पहुंच आपको धन बल के भरोसे लुभाने का प्रयास करेंगे।सांसद गोमती साय जिसे आप लोगो ने वोट देकर जिताया था।आज तलक आपका हालचाल जानने आपके गांव नही पहुंच सकी।और न ही अपने मद का प्रयोग आपके क्षेत्र में विकास कार्य के लिए किया है।भाजपा के फूल छाप नेता वोट लेकर गायब होना जानते है।

विधायक की कार्यप्रणाली से उत्साहित ग्रामीण
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक द्वारा लगातार अपने विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत अब तलक सरिया,बरमकेला,पूर्वांचल क्षेत्र के सैकड़ो गांव पहुंच लोगो से भेटमुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कर चुके है।इसी क्रम में विधायक द्वारा पुसौर अंचल के ग्राम पंचायत धनुहारडेरा व एकताल् पहुंचकर वहा के ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना।बताना लाजमी होगा कि विधायक की सक्रियता व कार्यशैली को लेकर ग्रामीणजनों में उत्साह देखते ही बन रहा है।जहा विधायक प्रकाश नायक से प्रभावित ग्रामीण उनके आगमन पर जहा उनका जबरदस्त स्वागत सत्कार करते है।तो वही विधायक को सुनने भारी संख्या में लोगो की भीड़ भी जमा होती है।वही विधायक द्वारा ग्रामीणों को प्रदेश शासन की जानहिकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए केंद्र सरकार की महंगाई नीति की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।विदित हो कि बीते कुछ वर्षों में गैस सिलेंडर,पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छूने लगे है।वही ग्रामीण अंचलों में प्रायः कृषि पर निर्भर रहने वाले किसानों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।जहा डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से उनकी खेती किसानी की लागत में भी वृद्धि हुई है।जिसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार की महंगाई नीति को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

















इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से हेमलाल साव, मट्टू चौहान,हिमांशु चौहान,श्याम गुप्ता,प्रमोद कुमार यादव,भागीरथी प्रधान,भागीरथी पंडा,उजागर प्रधान,विजय पंडा,चंद्रशेखर सिदार,विक्की साव,रमेश गुप्ता, सनत गुप्ता, संसारो बारिक,त्रिलोचन सिदार,ललित मोहन पंडा,अग्नि पंडा,धोबालाल पटेल,गंगाराम भोए,मनोहर होता,श्रगुण होता,विजय पंडा, कुमाकर्ण मिर्धा,चैन सिंह,पुनीराम पटेल सहित अन्य गांव नगरी एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here