रायगढ़ 7 नवंबर। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अल्प सूचना में युवा भाजपा नेता गौतम के आह्वान पर पूरे रायगढ़ विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता रायगढ़ में उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी को जीतने का संकल्प लिया। उन्होंने एक स्वर में अपने जननेता रोशन भैया को याद करते हुए रायगढ़ विधानसभा में पुनः कमल फूल पर मतदान करने के लिए कमर कस कर तैयारी हेतु आज संकल्प किए एवं भारी बहुमत से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसके लिए कृत संकल्पित हुए।
सभा को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने उपस्थित देव तुल्य भाजपा परिवार के सदस्यो को आह्वान किया कि वे सभी ओपी चौधरी को जीतने के लिए प्राणप्रण से जुड़ जाए। वही भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि आपको किसी भी प्रकार की तकलीफ महसूस नहीं होगी और मैं आपके हर सुख दुख में आप लोगों के बीच में साथ रहूंगा। रोशन भैया को याद करते हुए उन्होंने उनके जीवन की अनेक यादों को कार्यकर्ताओं से साझा किया और नम आंखों से उन्हें याद करते हुए कहा की उन्होंने आजीवन भारतीय जनता पार्टी की सेवा करी और हमेशा भारतीय जनता पार्टी के ही दिशा और निर्देश का पालन किया है और यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने आह्वान किया कि आप भी रोशन भैया के साथ कार्य किए हुए साथी हैं आप भी उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए एक बार आपके अपने भाई एवं बेटा ओपी चौधरी को जिताएं।
सभा को गुजरात से आए विधायक संजय जी ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह घई ने सभी कार्यकर्ताओं को अमित शाह जी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और पार्टी के लिए जी जान से जुट कर कार्य करने की अपील की जिससे कि रायगढ़ में पुनः भारतीय जनता पार्टी का विधायक बने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बने जिसमे हमारे रायगढ़ के विधायक को जिताकर हम उसे सरकार में भेजें।
आज उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने ओपी चौधरी के पहुंचते ही सभा स्थल पर रोशन भैया अमर रहे भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आप भैया जिंदाबाद गौतम भैया जिंदाबाद के नारे से पूरे वातावरण को गुंजमायन कर दिया।