रायगढ़ टॉप न्यूज 21 मार्च 2023। रायगढ़ स्टेडियम लगातार चर्चा में रहा है इस बार यह चर्चा नकारात्मक है। रायगढ़ स्टेडियम में कार्यरत 15 से 20 कर्मचारी जिसमें महिला एवं पुरूष दोनों ही वर्ग शामिल थे, स्टेडियम प्रभारी विजय चौहान की शिकायत करने कलेक्टे्रट पहुंचे थे। दिए गए ज्ञापन में कलेक्टर से शिकायत करते हुए पत्र में उन्होंने कहा कि विजय चौहान के द्वारा हमारे साथ गाली गुफ्तार किया जाता है कि लगातार हो रहे गाली-गलौज से हम परेशान है। परिवार की महिलाओं के साथ शराबखोरी कर बुरे व्यवहार की शिकायत भी की गई है।





ज्ञापन में कहा गया है कि जबसे स्टेडियम का निर्माण हुआ है। तब से वहां पर बने स्टॉफ क्वाटर में रहकर हमारे द्वारा स्टेडियम में काम किया जा रहा है। लेकिन अब हमें वहां से निकालने की धमकी दी जा रही है। उस क्वाटर में बच्चे भी साथ रहते हैं। ऐसे में उनको वहां से निकालना अन्याय होगा। ज्ञापन देने वालों में स्टेडियम के लगभग सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
