Raigarh News: मुक्कड़ और कचरा डंपिंग पॉइंट करें खत्म -कमिश्नर क्षत्रिय, निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने ली विभागों की परिचय बैठक

0
149

रायगढ़। नवनियुक्त निगम कमिश्नर बृजेश कुमार क्षत्रिय ने सभी विभागों की विभागीय परिचय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मुक्कड़ एवं कचरा डंपिंग पॉइंट खत्म करने और शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

सबसे पहले निगम तकनीकी शाखा के सभी इंजीनियर, क्लर्क की बैठक ली गई। इस दौरान निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की। इसी तरह उन्होंने आने वाले समय में कार्यों की स्वीकृति की स्थिति, टेंडर प्रक्रिया और डामरीकृत सड़क निर्माण की पूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी इंजीनियर को कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर समय पर कराने के निर्देश दिए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई। बैठक में डंपिंग पॉइंट, मुक्कड़ आदि की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने सभी सफाई दरोगा से परिचय और उनके वार्डों के संबंध में चर्चा की। कमिश्नर क्षत्रिय ने आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए डंपिंग पॉइंट एवं मुक्कड़ को पूर्ण रूप से खत्म करने और डंपिंग पॉइंट से प्रति दिवस कचरा उठाने सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी की जानकारी ली गई। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग पहले से कम नहीं होने और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। टैक्स वसूली की स्थिति एवं चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तय लक्ष्य, निर्माण एवं आवंटन की स्थिति की जानकारी ली। इसी तरह डे एनयूएलएम के तहत महिला स्व सहायता समूह की संख्या और उनको मिलने वाले लाभ की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना से ज्यादा संख्या में हितग्राहियों लाभ दिलाने के निर्देश दिए।























मतदान केंद्रों में हो मूलभूत सुविधा

कमिश्नर क्षत्रिय ने आने वाले समय में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी उपअभियंताओं को उनके क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में शौचालय, पीने की पानी की उपलब्धता एवं दरवाजा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने आवश्यकता होने पर मतदान केंद्रो में मरम्मत कार्य जल्द ही करवाने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने सभी उपअभियंता को निर्देशित किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here