रायगढ़ टॉप न्यूज 6 दिसंबर 2023। सरहदी इलाकों से धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत हाथियों की आमदरफ्त लगातार जारी है। जिसके कारण वर्तमान समय में हाथियों की तादाद एक बार फिर से बढ़ गई है। हाल ही में सरगुजा क्षेत्र से 13 हाथियों के एक बड़े दल की आमदगी धरमजयगढ़ फारेस्ट डिवीजन के बोरो रेंज अंतर्गत कंचीरा इलाके में हुई है।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इस समूह को मिलाकर फिलहाल वन मंडल क्षेत्र में हाथियों की कुल संख्या 124 हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र में फसल व अन्य नुकसान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह स्थिति ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बीते बुधवार की रात छाल रेंज के पुसल्दा इलाके में हाथियों का बड़ा दल रिहायशी इलाके में पहुंच गया।
ग्रामीणों के अनुसार दर्जनों की संख्या में पहुंचे इन हाथियों ने मकान व फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात हाथियों का एक बड़ा समूह गांव के पास आ धमका। जिसके बाद हाथियों ने पूर्व सरपंच दिगम्बर राठिया के मकान के बाहर बने बरामदे को तोड़ने के साथ वहां रखे धान फसल व उनके खेत में काट कर इकट्ठा किये धान के फसल को भी नुकसान पहुचाया है। बता दें कि वर्तमान स्थिति में सिर्फ छाल रेंज में 67 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। इसके अलावा बोरो वन परिक्षेत्र अंतर्गत भी 39 हाथी विचरण कर रहे हैं। इधर, सुरक्षा को लेकर वन विभाग की ओर से तमाम कवायद की जा रही है।