रायगढ़। रायगढ़ जिले से लगे हुए संबलपुरी गाँव मे शुक्रवार की शाम उस समय अफरा तफरी की स्थित निर्मित हो गई जब जंगलों से निकल कर एक हाथी गाँव मे दस्तक देते हुए पुरे गाँव मे दहशत का माहौल निर्मित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ वन मंडल मे कुल 6 हाथी विचरण कर रहे है जिसमे तीन हाथी घरघोड़ा रेंज में और तीन हाथी बंगूरसिया के जंगलों मे विचरण कर रहे है जिन पर वन विभाग की टीम लगातार नजरे बनाये हुए है। शुक्रवार की शाम जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम संबलपुरी मे उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब जंगल से निकल कर एक हाथी गाँव के रिहायाशी बस्ती मे दस्तक दे दी।
अचानक हाथी जैसे विशालकाय वन्यप्राणी के गांव पहुंचने से पुरे गाँव मे दहशत का माहौल निर्मित हो गया। बहुत लंबे अरसे बाद हाथी को अपने बीच पाकर गाँव के ग्रामीण दहशत मे रहते हुए भी उसका वीडियो बनाते रहे। इस दौरान हाथी गाँव मे कई जगह नुकसान करता रहा। बताया जा रहा है कि हाथी गांव के एक घर पहुंच गया और वहां रखे कई बोरियों धान को खाकर वापस जंगल में लौट गया है।
ग्रामीणों को किया गया अलर्ट
इस संबंध में वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि रायगढ़ वन मंडल के जुनवानी परिसर के कक्ष क्रमांक 907 संबलपुरी में एक रास हाथी कल शाम पहुंचा था और हाथी ने यहां रामकुमार भगत, शिवशंकर राठिया के कुछ बोरियों धान को हाथी खाया है वहीं जुनवानी गांव में तरशीला टोप्पो के निर्माणधीन मकान को क्षति पहुंचाया है। यह हाथी अभी संबलपुरी नवागांव के जंगलों में विचरण कर रहा जिससे गांव के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है।