रायगढ़ टॉप न्यूज 23 मई। बिजली विभाग द्वारा समय समय पर मेंटनेंस का काम किया जाता है। ताकि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। ऐसे में बुधवार को 132 केव्ही कोतरा रोड सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर व अन्य मेंटनेंस काम किया जाना है। ताकि आने वाले समय में किसी प्रकर की समस्या न हो। इस संबंध में विभाग के ईई एसके साहू ने बताया कि आगामी दिनों को देखते हुए मेटेनेंस काम किया जाना है। चुंकि आने वाले समय में प्री मानसून को लेकर भी मेंटनेंस होना है। ताकि लोगों को बारिश के समय समस्या न हो। ऐसे में कोतरा रोड सब स्टेशन में बुधवार को मेंटनेंस किया जाएगा और सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक बिजली सप्लाई कुछ क्षेत्रों में बंद रहेगी।
यह क्षेत्र रहेगा प्रभावित
मेंटनेंस कार्य होने से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसमें सीएसईबी कॉलोनी सुभाष नगर, रुक्मणि विहार, मोदी पारा, सोनिया नगर, रेल्वे बंगलापारा, कोतरा रोड बाईपास, गजानंदपुरम कॉलोनी, कोतरा रोड, अटल आवास कॉलोनी, राजीव नगर, विकास नगर, देवघर अपार्टमेंट, बावली कुआं, बैकुंठपुर, सत्तीगुडी चैक, सिविल लाईन दरोगामुड़ा, बूढ़ीमाई कॉलोनी, देवघर कॉलोनी, कलमी, गोरखा, सांई इनक्लेव कॉलोनी शामिल है।





