Raigarh News: चुनाव प्रचार की गाड़ी ने ग्रामीण को कुचला, हुई मौत, पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का मामला 

0
597

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में लगे पिकप वाहन के चालक ने ग्रामीण को कुचल दिया। घटना से उसकी मौत हो गई। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक सराईपाली में रहने वाला गंगाराम राठिया पिता पलटन राठिया 36 साल रविवार की रात करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के बाहर गली में सोया था। इसी दौरान चुनाव प्रचार के लिए लगे पिकप वाहन के चालक हीरालाल राठिया ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।











डीडीसी के पक्ष में कर रहे थे प्रचार घटना के बाद आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तो काफी संख्या में ग्रामीण यहां इक्ट्ठा हो गए। वह वाहन किसी डीडीसी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहा था और डीजे साउंड बाॅक्स उसमें लगा हुआ था।

पुलिस मामले की जांच में जूटी घटना के बाद मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच में जूटी हुई है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here