रायगढ़। रायगढ़ जिले में एनएच-49 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतल्दा निवासी शेषनाग गभेल (50) गुरूवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक से एनएच होते हुए अपनी घर की तरफ जा रहे थे। बुजुर्ग ग्रामीण शेषनाग बोतल्दा गांव के हनुमान चैक के पास पहुंचे ही थे, तभी ट्रक चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही शेषनाग की मौत हो गई।






इस दुर्घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों का कहना था कि एनएच-49 पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते आये दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। रफ्तार के कहर से बेकसुर लोगों की जान जा रही है। सड़क हादसे की जानकरी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि हादसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, घटनाकारित वाहन को गिरफ्तार कर लिया। चालक के खिलाफ के मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
